बाड़मेर. जिले में गणपति महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंगलवार को जहां गणपति की स्थापना हुई वहीं बुधवार को गणेश पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ नजर आई. आरती में महिलाओं और बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.
बता दें कि बुधवार को गणेश पंडालों में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. शहर के सुभाष चौक में आयोजित हो रहे गणपति महोत्सव में जहां बालिका और बालकों द्वारा गरबा नृत्य किया गया, तो वहीं दूसरी ओर हमीरपुरा चौक में सिद्धिविनायक ग्रुप द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव में पिलो पार्सिंग गेम खिलाया गया.
यह भी पढ़ें : केंद्र के नए व्हीकल एक्ट को गहलोत सरकार की ना...परिवहन मंत्री ने कहा- हम खुद तय करेंगे कितना वसूला जाएगा जुर्माना
आने वाले दिनों में गणेश पंडालों में छप्पन भोग, म्यूजिकल चेयर, महाआरती सहित कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. आपको बता दें कि शहर में गणपति महोत्सव आगामी 10 दिनों तक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाएगा.