बाड़मेर. व्यवसाई गणेश मेघवाल आत्महत्या मामले को लेकर शुक्रवार को 5वें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. इस बीच प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ प्रतिनिधिमंडल की कई दौर की वार्ता भी हुई. लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला है. इन सबके बीच एससी-एसटी एकता मंच के अध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला. वहीं धरना प्रदर्शन के पांचवे दिन भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी भी धरने पर पहुंची.
उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन के चौथे दिन गुरुवार को जैसलमेर विधायक रुपाराम मेघवाल यहां बाड़मेर में पहुंचे थे और इस दौरान पीड़ित परिवार की ओर से स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन देकर अपनी मांग रखी थी ताकि वह हमारी मांगों को लेकर पैरवी करें और कल देर रात तक उन्होंने स्थानीय विधायक और प्रशासन से भी वार्ता की. लेकिन इस वार्ता में निर्णय हुआ यह बिना बताए विधायक वापस जैसलमेर चले गए. जबकि उन्हें हम सब ने आग्रह किया था कि इस वार्ता में जो भी निर्णय हो वह धरने पर बैठे समाज के लोगों के सामने साझा करें. लेकिन बावजूद इसके वह बिना बताए चले गए. इस बात को लेकर हम सब में जबरदस्त रोष और आक्रोश है.
इसके साथ ही उदाराम मेघवाल ने कई बातों को लेकर जैसलमेर विधायक रूपाराम मेघवाल पर जमकर जुबानी हमला बोला. आज शाम से बाड़मेर में कर्फ्यू लग रहा है. उस पर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वे इस पूरे मामले को लेकर आज प्रशासन से बात करेंगे और जितने लोगों की प्रशासन की ओर से अनुमति मिलेगी उतने लोग ही धरने पर बैठेंगे और हम लोग सरकार और प्रशासन की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का पालन करेंगे.
लेकिन यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती. बता दें कि बाड़मेर शहर के व्यवसायी गणेश मेघवाल ने रविवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं इससे पूर्व गणेश ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था. जिसमें उसने भूखंड मामले में न्याय नहीं मिलने से आहत होना बताया गया है. इस पूरे मामले को लेकर सोमवार से मृतक के परिजन और समाज के लोग मोर्चरी के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. ऐसे में 5 दिन होने के बाद भी मृतक के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. बरहाल इस पूरे मामले को लेकर गतिरोध बना हुआ है.