बाड़मेर. सिवाना में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया है. जिसमें चार लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें सिवाना के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बालोतरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
बताया जा रहा है कि मारपीट जमीनी विवाद को लेकर हुई है. मामला सिवाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव का है. जहां खेत जोतने को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान बुजुर्ग प्रेमसिंह राजपुरोहित और उनकी पत्नी शांतादेवी को गंभीर चोटें आईं हैं. वहीं दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घायलों को गंभीर अवस्था में राजकीय अस्पताल सिवाना पहुंचाया गया. जहां घायलों की गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रेफर कर दिया है.
घायलों में बुजुर्ग दंपत्ति गंभीर रूप से चोटिल हुए हैं, जिनके दोनों पांव व सिर में गंभीर चोटें आई हैं. वहीं सिवाना थानाधिकारी तेजूसिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.