बाड़मेर. जिले के किसान कन्या छात्रावास में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 117वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. समारोह की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर हुई. इससे पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर माला पहनाकर और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई.
किसान कन्या छात्रावास के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौधरी ने कहां की चौधरी चरण सिंह किसान दलित मजदूर और गरीबों के मसीहा थे युवा वर्ग को उनकी सादगी सरलता और सच्चाई का अनुसरण करना चाहिए. साथ ही तहा कि चौधरी साहब के आदर्शो का अनुसरण करना चाहिए और हमेशा इमानदारी, मेहनत और अनुशासन के साथ जीए.
संस्था सचिव कालूराम चौधरी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को भ्रष्टाचार मुक्त करने का सपना देखा था. उनकी तर्ज पर विद्यार्थियों को मेहनत कर आगे बढ़ना चाहिए. साथ ही राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेशाध्यक्ष बन्नाराम चौधरी ने कहा कि भारत की 70 फ़ीसदी आबादी गांव में रहती है. भारत के विकास का रास्ता गांव से होकर गुजरता है और गांव का विकास भ्रष्टाचार मुक्त योजनाओं से ही संभव है.
पढ़ेंः जनसुनवाई को लेकर बोले मंत्री भाटी, कहा- जल्द ही जिलों में भी जनसुनवाई करेंगे प्रभारी मंत्री
चौधरी चरण सिंह ने एक कर्मठ इंसान थे-
धोरीमना प्रधान ताजा राम चौधरी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने एक कर्मठ इंसान थे. जिन्होंने जातिवाद से ऊपर उठकर काम किया, वे किसान हित के चिंतक थे. डाइट प्राचार्य खेताराम चौधरी ने कहा कि युवा वर्ग अनुशासित जीवन जिए किसान मजदूर की तरह ही कठिन मेहनत करें. मेहनत में विश्वास रखने वाला ही उच्च पायदान को प्राप्त करता है.
कुंभाराम आर्य किसान फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष तारा चौधरी ने कहा कि देश तभी संपन्न हो सकता है. जब ग्रामीण क्षेत्रों का विकास हो ग्रामीण क्षेत्रों की क्रिया शक्ति अधिक होने पर ही किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी. किसान नेता हरिराम ने छात्रों से कहा कि आप मेहनत करो शिक्षा में इस दौरान रणबीर सिंह भादू ने युवाओं से सोशल मीडिया से सकारात्मक उपयोग की सलाह दी.
अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों पर लगानी चाहिए-
वहीं नगर परिषद राजस्व अधिकारी पवन कुमार प्रजापत ने कहा कि युवाओं को अपनी उर्जा सकारात्मक कार्यों पर लगानी चाहिए. इस अवसर पर महाविद्यालय के लक्ष्मण राम चुन्नी चौधरी प्रमिला पवन माचरा गणेश बांका राम ने भी अपने उद्बोधन दिए. समारोह में कई गणमान्य नागरिकों और छात्रावास के सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रही.
समारोह में किसान कन्या छात्रावास के अध्यक्ष बलवंत सिंह चौधरी, संस्था सचिव डालूराम चौधरी, धोरीमना प्रधान ताजा राम चौधरी, डाइट प्राचार्य खेताराम चौधरी कुंभाराम, आर्य किसान फाउंडेशन की जिला अध्यक्ष तारा चौधरी, किसान नेता हरीराम रणवीर सिंह, भादू नगर परिषद राजस्व अधिकारी पवन प्रजापत ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे.