बाड़मेंर. जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले ही पूरा देश आजादी के जश्न में ऐसे डूबा है जैसे दूसरी आजादी मिल गई हो. राजस्थान के अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार भी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने को आजादी के रुप में मना रहे हैं. लोक कलाकारों का कहना है कि रोजी रोटी के लिए तो वो देश-विदेशों में लोकगीत गाते ही हैं, लेकिन अपने देश के लिए देश भक्ति गीत गाना उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है.
पढ़ें- कांवड़ियों पर हमले के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट पर बजरंग दल का प्रदर्शन
हम उन शहीदों को याद कर रहे हैं जिन्होंने हमारे देश के लिए कुर्बानी दे दी थी और जिनकी वजह से आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं. इनका कहना है कि पूरी आजादी तो अब हमें मिली है क्योंकि अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटाया गया है. लिहाजा इस बार 15 अगस्त हमारे लिए बेहद खास है और इसीलिए हम देश भक्ति के गीत गा रहे हैं.