बाड़मेर. जिले की चौहटन थाना अंतर्गत सेड़वा तहसील के इब्रें का तला गांव में सोमवार देर शाम दो गुटों में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. जिसके बाद आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करवाया. इस खूनी संघर्ष में 3 महिलाओं सहित कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया. वहीं एक युवक की गंभीर हालत के चलते उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया है, शेष का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.
इसके अलावा पीड़ित परिजन मान सिंह ने बताया कि नामजद 20-25 लोगों ने हमारे खेत की बाड़ को हटाकर खेत में लगी चीणो तोड़फोड़ कर रहे थे. इस दौरान उनके परिवार के सदस्य गए तो उनपर उन्होंने हमला कर दिया.
पढ़ें: अपहरण कर युवक की हत्या करने का मामला, शव के साथ धरने पर बैठे परिजन
उन्होंने बताया कि इस मामले में खेत सिंह गीता ,बबू, मुकंदसिंह और खेत सिंह को बाड़मेर अस्पताल लाए. जिसमें खेत सिंह की हालत गंभीर होने के चलते उसे जोधपुर रेफर किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर उन्होंने चौहटन थाने में 22 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज करवाया है.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर इन दोनों गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसके बाद वे पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची वहीं इस हमले में तीन महिलाओं सहित कुल 5 लोग घायल हो गए. जिसमें एक को ज्यादा चोट लगी थी, उसे जोधपुर रेफर किया गया है.