बाड़मेर. शहर के गंगा मैया स्कूल के पास खटिक समाज के भवन में बुधवार को खटिक समाज का रक्तदान शिविर और निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया. बता दें कि खटिक समाज की ओर से पहली बार यह रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
वहीं, रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्तदान किया गया. साथ ही निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन भी किया गया. जिसमें शिशु रोग और दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी. खटिक समाज की ओर से बाड़मेर में रक्तदान के प्रति जागरूक करने रक्तदान की महत्ता समझाने, मानव हित और जागृति के लिए रक्तदान शिविर का पहली बार आयोजन किया गया.
पढ़ें- किसानों-बेरोजगारों को बड़ी राहतः सीएम गहलोत ने 3 प्रस्तावों को दी मंजूरी
बता दें, इस रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई. इसके साथ ही निःशुल्क जांच शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष चारण और शिशु रोग विशेषज्ञ हरीश चौहान ने अपनी सेवाएं दी. वहीं, इस दौरान कई मरीजों की जांच की गई.