ETV Bharat / state

आग से झुलसा युवक : पत्नी पर पेट्रोल छिड़कर जलाने का आरोप..पत्नी बोली- खुद ने आग लगाई आग - आग से झुलसा युवक

बाड़मेर के चौहटन में एक व्यक्ति झुलसी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. घायल ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगने के आरोप लगाए हैं, पत्नी का कहना है कि पति ने आत्मदाह का प्रयास (self immolation attempt in barmer) किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

set himself on fire by sprinkling petrol
आग से झुलसा युवक
author img

By

Published : Dec 13, 2021, 6:41 PM IST

बाड़मेर. जिले के चौहटन उपखंड में एक व्यक्ति को 70 फीसदी तक झुलसी हालत में परिजन चौहटन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया.

मामला बीजराड़ थाना इलाके का है. इस घटना में बीजराड़ निवासी चुनाराम (25) बुरी तरह झुलस गया. आग में झुलसने की सूचना पर बीजराड़ पुलिस चौहटन अस्पताल पहुंची जहां चुनाराम ने बयान में पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के आरोप लगाए. उधर, चुनाराम की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने खुद पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास (set himself on fire by sprinkling petrol) किया है.

पढ़ें- Bundi News: 4 साल से सऊदी अरब में फंसे बूंदी के बेटे की कल वतन वापसी, परिवार में खुशी की लहर

चौहटन आग मामले (Chauhatan fire burn case) में पुलिस ने बताया कि बीजराड़ निवासी चुनाराम मेघवाल के झुलसने की सूचना मिली थी, युवक को चौहटन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को आग लगाई या उसे किसी ने जलाने का प्रयास किया है, इसकी जांच की जा रही है.

बाड़मेर. जिले के चौहटन उपखंड में एक व्यक्ति को 70 फीसदी तक झुलसी हालत में परिजन चौहटन अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बाड़मेर रेफर कर दिया.

मामला बीजराड़ थाना इलाके का है. इस घटना में बीजराड़ निवासी चुनाराम (25) बुरी तरह झुलस गया. आग में झुलसने की सूचना पर बीजराड़ पुलिस चौहटन अस्पताल पहुंची जहां चुनाराम ने बयान में पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के आरोप लगाए. उधर, चुनाराम की पत्नी का कहना है कि उसके पति ने खुद पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास (set himself on fire by sprinkling petrol) किया है.

पढ़ें- Bundi News: 4 साल से सऊदी अरब में फंसे बूंदी के बेटे की कल वतन वापसी, परिवार में खुशी की लहर

चौहटन आग मामले (Chauhatan fire burn case) में पुलिस ने बताया कि बीजराड़ निवासी चुनाराम मेघवाल के झुलसने की सूचना मिली थी, युवक को चौहटन सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रेफर किया है. पुलिस का कहना है कि युवक ने खुद को आग लगाई या उसे किसी ने जलाने का प्रयास किया है, इसकी जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.