बालोतरा (बाड़मेर). जिले में पटाखे की चिंगारी से मंगलवार रात को गौर के चौक में स्थित एक दुकान में अचानक आग लग गई. जिसके कारण रुई और तेल की घाणी होने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. दुकान से आग की लपटें उठती देख लोगों ने दमकल और पुलिस को घटना की सूचना दी. इस पर दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार गौर का चौक स्तिथ हेमनदास सिंधी की रुई और तेल की घाणी की दुकान में मंगलवार को अचानक आग लग गई. सूचना मिलने पर बालोतरा थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही दमकल को भी घटना की सूचना दी गई.
बता दें कि नगरपरिषद की तीन दमकलों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. दुकान में रुई और तेल होने से आग ने शीघ्र ही विकराल रूप धारण कर लिया था. तेजी से उठ रही आग की लपटों से ऊपरी मंजिल की दीवार ढहकर नीचे गिर गई. गनीमत रही कि आगजनी की घटना के दौरान दुकान और आस-पास कोई नहीं था.
पढ़ें- 11 महीने में कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है: कैलाश चौधरी
वहीं, सूचना पर बिजली विभाग ने भी सप्लाई को रोक दिया. आग लगने की घटना के बाद मुख्य बाजार में देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि बाजार दुकानों से अटा हुआ है. सैंकड़ो दुकानें बाजार में हैं समय रहते आग पर काबू पाया गया जिससे बड़ी आगजनी से बचा जा सका.