सिवाना (बाड़मेर). सिवाना क्षेत्र के डाबली गांव में रविवार की दोपहर को गांव के नर्सरी क्षेत्र व आसपास के खेतों में अचानक आग लगने से क्षेत्र में एकबारगी हड़कंप मच गया. आग का विकराल रूप एवं धुएं का गुबार देखकर बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे.
डाबली सहित आस-पास के गांवों के लोगों द्वारा पानी के टैंकरों से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. लेकिन आग का विकराल रूप होने से आग पर काबू नहीं पाया जा सका. जिसके चलते आग धीरे-धीरे हवा के झोंकों के साथ गांव की ओर बढ़ने लगी. जिसे लेकर ग्रामीणों ने बालोतरा फायर ब्रिगेड को सूचना दी. वहीं ग्रामीणों की सूचना पर बालोतरा से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौकास्थल पर पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों की ओर से तुरंत प्रभाव से आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई.
यह भी पढ़ें : बाड़मेर: भारतमाला प्रोजेक्ट 754 के तहत हो रही है भूमि अवाप्ति, कम मुआवजा को लेकर किसानों का धरना प्रदर्शन
वहीं इस मौके पर मोतीसरा पटवारी, उप सरपंच शैतानसिंह डाबली, फतेहसिंह बालावत डाबली कानपुरी, राणाराम भील, श्रवण पुरी, छैलसिंह, गणेशराम, दुर्गाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. वहीं इस आगजनी की घटना को लेकर मोतीसरा उप सरपंच शैतानसिंह डाबली ने बताया कि सिवाना उपखंड में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं होने से आए दिन होने वाली आगजनी की घटनाओं से समय रहते आग पर काबू नहीं पा सकने के चलते क्षेत्र के लोगों को खासा नुकसान हो जाता है.
ऐसे समय में घटना होने पर बालोतरा से लंबी दूरी तय करके फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंचती है. तब तक सब कुछ जलकर राख हो जाता है. वहीं उनका कहना रहा कि इस समस्या को लेकर स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.