बाड़मेर. हाल ही में जोधपुर संभाग के संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने बाड़मेर जिले का दौरा करके अधिकारियों के बीच हड़कंप मचा दिया था और एक के बाद एक अधिकारी और कर्मचारियों की क्लास लगा दी थी. उसके बाद जब जनसुनवाई की थी तो लोगों ने अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही के बारे में जमकर अपनी भड़ास निकाली थी और इसी बात को लेकर डॉ. समित शर्मा ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिए थे कि जो भी जनसुनवाई के प्रकरण आए हैं, उसे 25 सितंबर तक कार्रवाई करके वापस जन सुनवाई की जाए. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने जनसुनवाई की.
पढ़ें: ST अभ्यर्थियों के आंदोलन पर ही भाजपा में दो फाड़, किरोड़ी समर्थन में तो प्रदेश पदाधिकारी दिखे तटस्थ
कोराना काल में जनसुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की गई. इस दौरान जिला मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा और अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश विश्नोई सहित कई अधिकारियों ने उपखंड अधिकारियों से शिकायतों के बारे में फीडबैक लिया और उसे जल्द निपटाने के आदेश दिए.
पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम रद्द
गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से इस तरीके की शिकायतें मिल रही थी कि बाड़मेर में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी आम जनता की सुनवाई नहीं करते हैं. इसी को लेकर डॉ. समित शर्मा ने अधिकारियों की बैठक में कई अधिकारियों की क्लास लगाई थी और कई अधिकारियों को चार्जशीट थमा दी थी. उसके बाद ही अधिकारी और कर्मचारी अपनी आदत बदलकर जनसुनवाई करते नजर आ रहे हैं. कई प्रकरणों में तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई है. वहीं, अब कुछ और प्रकरण जो कि लंबित है, उन्हें अगले 7 दिन में निपटाने के आदेश बाड़मेर के जिला कलेक्टर विश्राम मीणा ने दिए हैं.