ETV Bharat / state

बाड़मेर : पाइप जोड़ते वक्त पैर फिसलने से डिग्गी में गिरा किसान, डूबने से मौत - Barmer farmer dies

जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के भियाड़ गांव में पानी डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

Incident in Shiv of Barmer,  Farmer dies in Shiv of Barmer
डिग्गी में गिरा किसान, मौत
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 10:58 PM IST

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के भियाड़ गांव में पानी डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

डिग्गी में गिरा किसान, मौत

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह धन्नाराम उम्र (22) निवासी करना भूक्का तहसिल सिणधरी जिला बाड़मेर हाल भिंयाड़ स्थित कृषि कुएं पर कार्य के दौरान पानी की डिग्गी में गिर गया था. डूबने से धन्नाराम की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही भिंयाड़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया.

पढ़ें- सेना में बेटे कर रहे हैं देश सेवा, घर पर बदमाश कर रहे जमीन पर कब्जा...बुजुर्ग पिता ने की शिकायत

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भीमाराम सोनी के कृषि कुएं के पास बनी पानी की डिग्गी में पाइप जोड़ते वक्त किसान धन्नाराम का पैर फिसलने से डूब गया गई है. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के भियाड़ गांव में पानी डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

डिग्गी में गिरा किसान, मौत

जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह धन्नाराम उम्र (22) निवासी करना भूक्का तहसिल सिणधरी जिला बाड़मेर हाल भिंयाड़ स्थित कृषि कुएं पर कार्य के दौरान पानी की डिग्गी में गिर गया था. डूबने से धन्नाराम की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही भिंयाड़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया.

पढ़ें- सेना में बेटे कर रहे हैं देश सेवा, घर पर बदमाश कर रहे जमीन पर कब्जा...बुजुर्ग पिता ने की शिकायत

जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भीमाराम सोनी के कृषि कुएं के पास बनी पानी की डिग्गी में पाइप जोड़ते वक्त किसान धन्नाराम का पैर फिसलने से डूब गया गई है. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.