बाड़मेर. जिले के शिव उपखंड क्षेत्र के भियाड़ गांव में पानी डिग्गी में डूबने से एक किसान की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पानी की डिग्गी से बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया.
जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह धन्नाराम उम्र (22) निवासी करना भूक्का तहसिल सिणधरी जिला बाड़मेर हाल भिंयाड़ स्थित कृषि कुएं पर कार्य के दौरान पानी की डिग्गी में गिर गया था. डूबने से धन्नाराम की मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही भिंयाड़ पुलिस मौके पर पहुँची और शव को डिग्गी से बाहर निकलवाया.
जांच अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भीमाराम सोनी के कृषि कुएं के पास बनी पानी की डिग्गी में पाइप जोड़ते वक्त किसान धन्नाराम का पैर फिसलने से डूब गया गई है. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे और परिजनों की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया.