ETV Bharat / state

निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ के बाद परिवार के साथ मारपीट, Video Viral

सोशल मीडिया पर बर्बरता का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लड़के एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ करते हुए महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. यह बर्बरता का वीडियो बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्जकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 7:10 PM IST

barmer news  video of assault  ground dispute  news of bhimthal village  dhorimana police area  viral video news  video viral on social media  etv bharat news  crime news
मारपीट का वीडियो वायरल

धोरीमन्ना (बाड़मेर). धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ और महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के बारे में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में जमीन विवाद को लेकर यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है. उस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मारपीट का वीडियो वायरल

खीव सिंह ने बताया कि भीमथल गांव में एक मंदिर के पास एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है, जिसने घर के आगे कुछ निर्माण कार्य शुरू किया. इस पर कुछ लड़कों ने उसे ध्वस्त करने के साथ ही महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी झुंजार आम और उसके कुछ साथियों ने महिला के घर में प्रवेश किया और महिला द्वारा अतिक्रमण करने का हवाला देते हुए उसके घर की दीवार तोड़ दी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने धोरीमन्ना थाने में प्रकरण दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार भी किया है. अधीक्षक ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा महिला को सुरक्षा भी प्रदान करवाई गई है.

यह भी पढ़ेंः चूरू में बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाला

वहीं उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा है कि किसी को यह अधिकार नहीं है कि किसी के घर में जाकर इस प्रकार का कृत्य करें. इन सब के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा लड़के हाथों में डंडे लेकर एक निर्माणाधीन दीवार को तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रहे हैं.

इस दौरान वीडियो में महिलाओं और बच्चों के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. साथ ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी वीडियो में नजर आ रही. हालांकि पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, ईटीवी भारत वायरल हुए वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

धोरीमन्ना (बाड़मेर). धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में एक निर्माणाधीन मकान में तोड़फोड़ और महिला व उसके परिवार के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के बारे में जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खीव सिंह भाटी से बातचीत की गई तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भीमथल गांव में जमीन विवाद को लेकर यह पूरा घटनाक्रम घटित हुआ है. उस दौरान किसी ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

मारपीट का वीडियो वायरल

खीव सिंह ने बताया कि भीमथल गांव में एक मंदिर के पास एक महिला अपने परिवार के साथ रहती है, जिसने घर के आगे कुछ निर्माण कार्य शुरू किया. इस पर कुछ लड़कों ने उसे ध्वस्त करने के साथ ही महिला और उसके परिवार के साथ मारपीट की. उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी झुंजार आम और उसके कुछ साथियों ने महिला के घर में प्रवेश किया और महिला द्वारा अतिक्रमण करने का हवाला देते हुए उसके घर की दीवार तोड़ दी. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस ने धोरीमन्ना थाने में प्रकरण दर्ज किया है और एक को गिरफ्तार भी किया है. अधीक्षक ने बताया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा महिला को सुरक्षा भी प्रदान करवाई गई है.

यह भी पढ़ेंः चूरू में बेटे-बहू ने बुजुर्ग मां को घर से बाहर निकाला

वहीं उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम की निंदा करते हुए कहा है कि किसी को यह अधिकार नहीं है कि किसी के घर में जाकर इस प्रकार का कृत्य करें. इन सब के लिए कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाती है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवा लड़के हाथों में डंडे लेकर एक निर्माणाधीन दीवार को तोड़ रहे हैं. इसके साथ ही गाली-गलौज करते हुए पूरे घटनाक्रम को अंजाम दे रहे हैं.

इस दौरान वीडियो में महिलाओं और बच्चों के चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. साथ ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी वीडियो में नजर आ रही. हालांकि पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को लेकर मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, ईटीवी भारत वायरल हुए वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.