ETV Bharat / state

निकाय चुनाव 2019: बालोतरा में 45 में से 25 वार्डों पर बीजेपी का कब्जा, 16 पर सिमटी कांग्रेस - EVM machine opens the fate

प्रदेश भर में निकाय चुनावों की मतगणना जारी है. बाड़मेर के बालोतरा में भी कुछ वार्डों के परिणाम सामने आ चुके हैं. बालोतरा नगर परिषद पर बीजेपी ने जीत हासिल की. वहीं 45 वार्डो में से 25 वार्डों पर जमाया कब्जा. कांग्रेस 16 वार्डों पर सिमटी, 4 निर्दलियों ने भी जीत की हासिल. बीजेपी खेमे में खुशी की लहर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में छाई मायूसी.

बालोतरा बाड़मेर न्यूज,नगर निकाय चुनाव 2019, barmer news, barmer latest news body elections 2019 rajasthan
author img

By

Published : Nov 19, 2019, 11:41 AM IST

बालोतरा (बाड़मेर). 16 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गए. जिसके बाद उन ईवीएम मशीन को शहर के एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था. उसके बाद लगातार पुलिस का कॅालेज पर कड़ा पहरा नजर आया. मतदान के बाद अब लोगों को मतगणना का इंतजार वो घड़ी शुरू हो गई है. प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया है.

बालोतरा नगर परिषद में 45 में से 25 वार्डों पर बीजेपी की जीत

बलोतरा नगर परिषद पर बीजेपी ने जीत की हासिल, 45 वार्डों में से 25 वार्डों पर जमाया कब्जा. कांग्रेस 16 वार्डों पर सिमटी, 4 निर्दलियों ने भी जीत की हासिल. बीजेपी खेमे में खुशी की लहर, कांग्रेस कार्यकर्ताओ में छाई मायूसी.

वार्ड क्रमांक पार्टी जीते
वार्ड 1 बीजेपी नमिता
वार्ड 2 कांग्रेस पीराराम
वार्ड 3 बीजेपी नगराज
वार्ड 4 बीजेपी पुष्पराज
वार्ड 5 कांग्रेस हनुमान प्रसाद
वार्ड 6 कांग्रेस ममता
वार्ड 7 बीजेपी हीरालाल
वार्ड 8 बीजेपी संगीता
वार्ड 9 बीजेपी रमेशपुरी
वार्ड 10 बीजेपी सुनील कुमार
वार्ड 11 बीजेपी कांतिलाल
वार्ड 12 बीजेपी सुमित्रा देवी
वार्ड 13 बीजेपी रोहित कुमार
वार्ड 14 कांग्रेस असलम
वार्ड 15 कांग्रेस तारा खत्री
वार्ड 16 बीजेपी कांतिलाल
वार्ड 17 बीजेपी सम्पतराज
वार्ड 18 निर्दलीय रजिया बानो
वार्ड 19 कांग्रेस नरसिंह प्रजापत
वार्ड 20 कांग्रेस ओमप्रकाश
वार्ड 31 बीजेपी सीमा पवार
वार्ड 32 निर्दलीय लालाराम
वार्ड 33 बीजेपी महावीर
वार्ड 34 कांग्रेस महेश कुमार
वार्ड 35 कांग्रेस सुनीता देवी
वार्ड 36 बीजेपी शांति देवी
वार्ड 37 बीजेपी हेमलता
वार्ड 38 बीजेपी शोभदेवी
वार्ड 39 निर्दलीय घेवरराम
वार्ड 40 निर्दलीय विक्रम सिंह

बालोतरा (बाड़मेर). 16 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गए. जिसके बाद उन ईवीएम मशीन को शहर के एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था. उसके बाद लगातार पुलिस का कॅालेज पर कड़ा पहरा नजर आया. मतदान के बाद अब लोगों को मतगणना का इंतजार वो घड़ी शुरू हो गई है. प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया है.

बालोतरा नगर परिषद में 45 में से 25 वार्डों पर बीजेपी की जीत

बलोतरा नगर परिषद पर बीजेपी ने जीत की हासिल, 45 वार्डों में से 25 वार्डों पर जमाया कब्जा. कांग्रेस 16 वार्डों पर सिमटी, 4 निर्दलियों ने भी जीत की हासिल. बीजेपी खेमे में खुशी की लहर, कांग्रेस कार्यकर्ताओ में छाई मायूसी.

वार्ड क्रमांक पार्टी जीते
वार्ड 1 बीजेपी नमिता
वार्ड 2 कांग्रेस पीराराम
वार्ड 3 बीजेपी नगराज
वार्ड 4 बीजेपी पुष्पराज
वार्ड 5 कांग्रेस हनुमान प्रसाद
वार्ड 6 कांग्रेस ममता
वार्ड 7 बीजेपी हीरालाल
वार्ड 8 बीजेपी संगीता
वार्ड 9 बीजेपी रमेशपुरी
वार्ड 10 बीजेपी सुनील कुमार
वार्ड 11 बीजेपी कांतिलाल
वार्ड 12 बीजेपी सुमित्रा देवी
वार्ड 13 बीजेपी रोहित कुमार
वार्ड 14 कांग्रेस असलम
वार्ड 15 कांग्रेस तारा खत्री
वार्ड 16 बीजेपी कांतिलाल
वार्ड 17 बीजेपी सम्पतराज
वार्ड 18 निर्दलीय रजिया बानो
वार्ड 19 कांग्रेस नरसिंह प्रजापत
वार्ड 20 कांग्रेस ओमप्रकाश
वार्ड 31 बीजेपी सीमा पवार
वार्ड 32 निर्दलीय लालाराम
वार्ड 33 बीजेपी महावीर
वार्ड 34 कांग्रेस महेश कुमार
वार्ड 35 कांग्रेस सुनीता देवी
वार्ड 36 बीजेपी शांति देवी
वार्ड 37 बीजेपी हेमलता
वार्ड 38 बीजेपी शोभदेवी
वार्ड 39 निर्दलीय घेवरराम
वार्ड 40 निर्दलीय विक्रम सिंह
Intro:rj_bmr_nagarnikay_parinam_avb_rjc10097


प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद जो लगे खुलने शुरुआती बीजेपी की बढ़त सामने

बालोतरा- 16 नवंबर को नगर निकाय चुनाव के बाद सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम मशीन में कैद हो गए। जिसके बाद उन ईवीएम मशीन को शहर के एमबीआर राजकीय पीजी महाविद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवाया गया था। जिसके बाद लगातार पुलिस का कॅालेज पर कड़ा पहरा नजर आया । मतदान के बाद अब लोगों को मतगणना का इंतजार वो घड़ी शुरू हो गई हैं। प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया हैं।

पहले राउंड का ईवीएम में कैद प्रतियाशियों का आया फैसला,
वार्ड 1 से 10 तक का आया रिजल्ट,
पहले राउंड में कांग्रेस 2 ने भाजपा 8 में मारी बाजी,
वार्ड 1 - भाजपा - नमिता
वार्ड 2 - कांग्रेस- पीराराम
वार्ड 3 - बीजेपी - नगराज
वार्ड 4 - भाजपा - पुष्पराज
वार्ड 5 - बीजेपी - हनुमान प्रसाद
वार्ड 6 - कांग्रेस- ममता
वार्ड 7 - बीजेपी - हिरालाल
वार्ड 8 - भाजपा- संगीता
वार्ड 9 - भाजपा - रमेशपुरी
वार्ड संख्या- 10-भाजपा- सुनील कुमार
वार्ड संख्या- 11 भाजपा कांतिलाल
वार्ड संख्या- 12 भाजपा सुमित्रा देवी
वार्ड संख्या- 13 भाजपा रोहित कुमार


Body:निकाय चुनाव दूसरे राउंड के परिणाम घोषित, वार्ड संख्या 11 से 20 तक के परिणाम, अब तक भाजपा 13 कांग्रेस 6 व एक निर्दलीय, 20 सीटो का परिणाम घोषित


वार्ड सँख्या- 11- भाजपा- कांतिललाल

वार्ड संख्या-12- भाजपा- सुमित्रा देवी

वार्ड संख्या- 13-भाजपा- रोहित कुमार

वार्ड संख्या- 14- कांग्रेस-असलम

वार्ड संख्या- 15- कांग्रेस- तारा खत्री

वार्ड संख्या - 16- भाजपा- कांतिलाल

वार्ड संख्या- 17-भाजपा- सम्पतराज

वार्ड संख्या- 18- निर्दलीय-रजिया बानो

वार्ड संख्या- 19- कांग्रेस- नरसिंह प्रजापत

वार्ड संख्या- 20- कांग्रेस- ओमप्रकाशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.