बाड़मेर. जिले के चौहटन थाने में दर्ज हत्या के मामले में 22 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं होने के चलते पीड़ित पक्ष ने जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी को ज्ञापन सौंपा. साथ ही उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग भी की है.
दरअसल चौहटन थाना क्षेत्र के रबासर निवासी कैलाश मेघवाल की पुरानी रंजिश के चलते नामजद लोगों ने 14 जून को धोखे से बुलाकर उसके साथ मारपीट की. जिसके बाद कई दिनों तक उसका अस्पताल में उपचार चला और उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
पढ़ेंः हज 2021 लॉटरी नहीं निकालने की मांग, अल्पसंख्यक मंत्री सालेह मोहम्मद ने लिखा पत्र
उक्त पूरे घटनाक्रम को लेकर 30 जून को लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया था. मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते बुधवार को मृतक की पत्नी अपने बच्चों परिवार सहित जिला मुख्यालय पर पहुंची और एसपी को ज्ञापन सौंपकर उक्त मामले में कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की.
मृतक की पत्नी ने बताया कि नामजद लोगों ने मेरे पति की हत्या कर दी है, मेरे छोटे-छोटे बच्चे हैं. पुलिस इस मामले में मदद कर न्याय दें, क्योंकि चौहटन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके चलते बुधवार को अपने बच्चों के साथ यहां न्याय लेने के लिए आई हूं.
मृतक के भाई सताराम ने बताया कि 14 जून को नामजद लोगों ने मेरे भाई को फोन करके घर से बुलाया, कहा कि हमारे पास कोई साधन नहीं है, इसलिए लेने आओ. धोखे से बुलाकर उन्होंने उसके साथ मारपीट की और बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
पढ़ेंः BJP के सरकार गिराने के प्रयास हुए विफल, इसलिए ED-CBI-IT का जिन्न निकाला बाहर: सुरजेवाला
कई दिनों तक उसका उपचार चला और उसमें उसकी मौत हो गई. जिसके बाद 30 जून को चौहटन थाने में मामला दर्ज करवाया था, लेकिन चौहटन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है, सामने वाले पैसों के दम पर कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं. जिसके चलते हम सब यहां पर आए हैं. आरोपी खुले घूम रहे हैं और लगातार मामले को लेकर राजीनामे करने को लेकर दबाव बना रहे हैं. मामले में एसपी से मुलाकात की है. उन्होंने उक्त मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.