बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में ऐसे असहाय और गरीब लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. जिसके बारे में ईटीवी भारत ने पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से खास बात की.
इस दौरान उन्होंने कहा कि दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार, युवा और असहाय परिवार जिनके पास रोजी-रोटी का कोई साधन नहीं है, उनके लिए लॉकडाउन में भोजन की व्यवस्था की जा रही है. क्षेत्र के भामाशाह भी आगे आए हैं. विधायक प्रजापत ने कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए अधिकाधिक सहयोग देने और लॉकडाउन की पालन करने की अपील की है.
उन्होंने अब तक मिले सहयोग के लिए आमजन के साथ स्वयंसेवी संगठनों और भामाशाहों का आभार जताया है. उनकी जरूरतों की पूर्ति के लिए प्रशासन और सरकार व्यापक स्तर पर प्रयास कर रही है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रदेश भर में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और राशन आदि सामग्री हर जरूरतमंद के घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की है.
पढ़ें: देश भर में केरल के बाद कोरोना की जांच में राजस्थान दूसरे नंबर पर
सरकार इस बात के लिए कृत संकल्पित है कि प्रदेश के हर जरूरतमंद तक बुनियादी जरूरतें पहुंचाई जाएं. उन्होंने कहा कि अस्पताल का जायजा लेकर चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर नाहटा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा प्रमुख डॉ बलराज सिंह से लगातार जानकारी ली जा रही है. बाहर से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है. साथ ही सभी संदिग्ध व्यक्तियों का इलाज जारी है.