बाड़मेर. जिले में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक मतदान समाप्त हो चुका है. राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर्यवेक्षक टीकम चंद बोहरा पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. अभी तक के आंकड़ों के अनुसार 75 प्रतिशत मतदान हुआ है.
टीकमचंद बोहरा ने कहा कि एक नागरिक और पर्यवेक्षक होने के नाते मैं उन मतदाताओं से अपील करूंगा कि जो लोग अब तक घरों से नहीं निकले हैं, वह निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
यह भी पढ़ें- गांवा री सरकार : सिणधरी में 30 ग्राम पंचायतों और पायल कला में 17 ग्राम पंचायतों पर मतदान
गौरतलब है कि बाड़मेर जिले की 4 पंचायत समितियों की 121 ग्राम पंचायतों में पंच व सरपंच के लिए मतदान हुआ है. जिसमें जिले के कुल 2 लाख 60 हजार मतदाताओं ने भाग लिया है.