ETV Bharat / state

बाड़मेर: भूमि विवाद में छोटे भाई को परिवार समेत पीटा, एफआईआर दर्ज - Ground dispute news Barmer

बाड़मेर में जमीन के विवाद के दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई को परिवार सहित बंधक बनाकर पीटा. लोगों ने सभी अस्पताल पहुंचाया. सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

Ground dispute news Barmer, जमीनी विवाद न्यूज बाड़मेर
जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीटा जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीटा
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 7:00 PM IST

बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके पूरे परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में बाड़मेर की राजकीय अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया.

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीटा

सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल जमीन के विवाद को लेकर जिले के असाड़ा बेरी गांव में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के परिवार पर हमला बोल दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

पूरे घटनाक्रम को लेकर असाड़ा की बेरी निवासी नैनाराम ने ग्रामीण थाना पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंप कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. इस दौरान जमीन के विवाद के चलते उसका बड़ा भाई, उसके बेटे, पत्नी और बेटी ने अनाधिकृत रूप से उसके घर में प्रवेश किया और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया.

पढ़ें- बाड़मेर: टांके में गिरे बच्चे को बचाने के लिए मां कूदी, दोनों की मौत

पीड़ित के अनुसार मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के 3 घंटे बाद पड़ोसियों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया.

जांच अधिकारी लूणाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान कलमबद्ध किए. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बाड़मेर. जिले के ग्रामीण थाना अंतर्गत जमीन विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई और उसके पूरे परिवार को बंधक बनाकर मारपीट की और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में बाड़मेर की राजकीय अस्पताल में उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया.

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीटा

सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दरअसल जमीन के विवाद को लेकर जिले के असाड़ा बेरी गांव में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के परिवार पर हमला बोल दिया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है.

पूरे घटनाक्रम को लेकर असाड़ा की बेरी निवासी नैनाराम ने ग्रामीण थाना पुलिस को लिखित रिपोर्ट सौंप कर बताया कि वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. इस दौरान जमीन के विवाद के चलते उसका बड़ा भाई, उसके बेटे, पत्नी और बेटी ने अनाधिकृत रूप से उसके घर में प्रवेश किया और धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया.

पढ़ें- बाड़मेर: टांके में गिरे बच्चे को बचाने के लिए मां कूदी, दोनों की मौत

पीड़ित के अनुसार मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घटना के 3 घंटे बाद पड़ोसियों को जब घटना का पता चला तो उन्होंने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया.

जांच अधिकारी लूणाराम ने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीण थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और पीड़ित के बयान कलमबद्ध किए. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.