बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने प्रदेश के ड्रीम प्रोजेक्ट पचपदरा रिफाइनरी में चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने रिफाइनरी क्षेत्र का भ्रमण कर अब तक करवाएं गए कार्यो की जांच की. इस दौरान महाप्रबंधक, एचआरआरएल एन.बाला और अन्य अधिकारियों द्वारा रिफाइनरी क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारें में जानकारी दी. संभागीय आयुक्त शर्मा ने रिफाइनरी अधिकारियों को समस्त कार्य प्राथमिकता से समय पर पूर्ण करवाने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली राजगुरों के भाग संख्या 242 पर उपस्थित बीएलओ राजेश चौधरी से मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यो की जांच की. इआरओ बालोतरा उपखंड अधिकारी नरेश सोनी से इस कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यो के बारें मे जानकारी ली.
पढे़ं- अलवर: परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर छात्राओं से करता था छेड़छाड़, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार
उपखंड अधिकारी सोनी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पचपदरा (137) की मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक किए गए कार्यों के बारें मे जानकारी दी. संभागीय आयुक्त शर्मा ने कहा कि 18-19 वर्ष के युवा मतदाताओं, महिला मतदाताओं, विषेश योग्यजन मतदाताओं और वंचित मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जोड़ने के साथ-साथ मृत, स्थान्नातरित, दोहरे मतदाताओं के नाम हटाने और संशोधन के कार्य को गंभीरता के साथ संपादित करवाने के निर्देश दिए.
संभागीय आयुक्त शर्मा ने शिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्माइल कार्यक्रम के बारें मे जानकारी ली. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डोली राजगुरों के प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र सिंह द्वारा संभागीय आयुक्त शर्मा को स्माइल कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन होमवर्क करवाया जा रहा है.
इस कार्य की नियमित रूप से छात्र-छात्राओं से जानकारी ली जा रही है. संभागीय आयुक्त शर्मा ने ग्रामीण विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो की जांच की. उन्होंने ग्राम घड़सी का बाड़ा में घुमे खां को प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत आवंटित किए गए आवास की मौके पर पहुंचकर जांच की. मौके पर लाभार्थी घुमेखां को प्रधानमंत्री आवास के निर्माण हेतु आवंटित की गई राशि के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान घुमेखां ने बताया कि उन्हें इस आवास के निर्माण हेतु 1,48,000 की राशि प्राप्त हो चुकी है. इसी प्रकार ग्राम पटाउखुर्द में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत तहत तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान संभागीय आयुक्त द्वारा इस कार्य पर नियोजित किए गए श्रमिकों की उपस्थिति की जांच की गई. मौके पर उपस्थित कार्यवाहक विकास अधिकारी अनिल व्यास द्वारा इस तालाब खुदाई पर 58 श्रमिकों को नियोजित किया गया है. जिसमें से 46 श्रमिक कार्य पर उपस्थित मिले.
संभागीय आयुक्त शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत विधवा पेंशन के बारें मे जानकारी ली. ग्राम पंचायत मंडापुरा के ग्राम चिरडाणी में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया गया. तालाब खुदाई कार्य पर नियोजित किए गए श्रमिकों की जांच करने पर मौके पर मौजूद विकास अधिकारी पंचायत बालोतरा शिवदयाल शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि इस कार्य पर 100 श्रमिकों को नियोजित किया गया है.
पढे़ं- आदेश के बावजूद निजी स्कूल में दी जा रही थी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग...प्रशासन ने लगाया जुर्माना
उपस्थिति की जांच करने पर 74 श्रमिक उपस्थित पाए गए और 26 की अनुपस्थित दर्ज की गई. संभागीय आयुक्त शर्मा श्रमिकों के रूबरू होते हुए कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाओं यथाः छाया, पानी, मेडिकल किट की जानकारी ली गई. साथ ही उन्हें आवंटित टास्क, मजदूरी राशि का भुगतान और कोविड के तहत सोशल डिस्टेंसिंग कार्य के बारे में जानकारी दी. कार्यस्थल पर उपलब्ध सुविधाओं को देखकर संभागीय आयुक्त ने खुशी जताई. संभागीय आयुक्त शर्मा ने हीना देवी और लीला देवी से रूबरू होते हुए पालनहार योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत विधवा पेंशन योजना के बारे में जानकारी ली गई.