सिवाना (बाड़मेर). छप्पन की पहाड़ियों पर स्थित हल्देश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर लौट रहा एक युवक सोमवार शाम को पिपलून के पास तलेटिया महादेव मंदिर की पहाड़ी में बने जल कुंड में डूब गया था. जिसका शव 18 घंटे के बाद मंगलवार को गोताखोरों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया.
सिवाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव का रहने वाला प्रकाश राजपुरोहित अपने पिता और मित्रों के साथ सोमवार को हल्देश्वर महादेव मंदिर के दर्शन करने गया था. लौटते समय प्रकाश दोस्तों के साथ नहाने के लिए कुंड में उतर गया. इस दौरान कुंड में गहराई ज्यादा होने और नीचे दलदल में फंसने के कारण प्रकाश पानी में डूब गया. सोमवार रात तक सिवाना पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन की गई, लेकिन शव नहीं मिला.
पढ़ें- आबकारी टीम के साथ दबिश देने गए युवक की शराब माफिया ने निर्ममता से की हत्या
जिसके बाद मंगलवार सुबह बालोतरा डिप्टी सुभाषचंद्र खोजा, थानाधिकारी दाऊद खान, नायब तहसीलदार बाबू सिंह राजपुरोहित की मौजूदगी में बालोतरा से आए गोताखोरों ने शव की तलाश शुरू की. इस दौरान घटना की सूचना पर जोधपुर से SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची. वहीं, 18 घंटे की खोज के बाद शव को पानी के बाहर निकाला गया. जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली. पुलिस ने शव का सिवाना CHC में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
परिवार में सबसे बड़ा था प्रकाश
बताया जा रहा हैं कि मृतक प्रकाश अपने परिवार में चार भाइयों में सबसे बड़ा था. जिसने पिछले वर्ष 12वीं कक्षा पास की थी और इस वर्ष ग्रेजुएशन कर रहा था. प्रकाश परिवार में सबसे बड़ा होने के कारण स्वयंपाठी होने के साथ ही सूरत में नौकरी करता था. प्रकाश की मौत के बाद पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.