बालोतरा (बाड़मेर). क्षेत्र के जसोल ग्राम पंचायत पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से मलेरिया रोधी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पंचायत जसोल में मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी आर.आर. सुथार ने स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रायोजित मलेरिया रोधी कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए कोविड-19 में ब्लॉक की गतिविधियों और अब तक हुए प्रयासों से अवगत करवाया.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भगवत सिंह जसोल ने चिकित्सा विभाग के प्रयासों को सराहनीय बताया. उपखण्ड अधिकारी बालोतरा रोहित कुमार ने राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे. मलेरिया रोधी कार्यक्रम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक मलेरिया उन्नमूलन में कार्यक्रम को सफल बनाने की बात कही.
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार कोविड-19 और मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक हैं, और आमजन को इससे होने वाले नुकसान से बचाने हेतु प्रतिबद्ध हैं. कोरोना काल में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में हर स्तर पर बेहतर कार्य हुए. इस दौरान विधायक ने राज्य सरकार की ओर से विकास कार्यो के बारे में बताते हुए जसोल अस्पताल में जनरेटर लगवाने और सार्वजनिक श्मशान घाट के विकास हेतु विधायक कोष से कार्य करवाने की घोषणा की है.
पढ़ें- जयपुर ट्रैफिक पुलिस का कच्ची बस्तियों में तीन दिवसीय कोरोना जागरूकता अभियान शुरू
इस अवसर पर अभावग्रस्त परिवारों को मच्छरदानियों का वितरण किया गया. कार्यक्रम में अंत मे सरपंच ईश्वर सिंह चौहान ने आभार व्यक्त करते हुए अमरपुरा को आबादी भूमि में शामिल करने, सिवायक भूमि को ग्राम पंचायत जसोल को हस्तान्तरित करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसोल के नवीन भवन निर्माण, की बात कही.
कार्यक्रम में अंत में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्राम पंचायत जसोल की ओर से चलाये जा रहे वृक्षारोपण महाभियान हरा-भरा जसोल विकास करता जसोल के तहत वृक्षारोपण किया.