ETV Bharat / state

निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र, RAS मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग - Barmer Latest News

Demand to Extend the Date of RAS Main Exam, निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने सीएम को पत्र लिखा है. उन्होंने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ने की मांग की है.

प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र
प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 27, 2023, 1:53 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के प्रशासनिक सेवा की सबसे बड़ी आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. कई अभ्यर्थी तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इधर इन अभ्यर्थियों को कई विधायकों का भी समर्थन मिल रहा है. बाड़मेर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ओर अधिक समय देने की मांग की.

दरअसल, मंगलवार देर शाम आरएएस मुख्य परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने तिथि आगे बढ़ने की मांग को लेकर बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. इसके बाद विधायक प्रियंका चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि 27-28 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले काफी समय से 2-3 महीने का और समय देने की मांग कर रहे है. इसको लेकर अभ्यर्थी अलग-अलग माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलनरत हैं. चौधरी ने पत्र के जरिए मांग करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 2-3 महीने का समय दिया जाए.

Priyanka Chaudhary wrote a letter to CM
प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र

पढ़ें : Exam Alert: जनवरी-फरवरी में आरएएस मेंस, सहायक आचार्य सहित ये परीक्षाएं होंगी आयोजित

उल्लेखनीय है कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभियर्थियों की मांग का कई विधायक जायज ठहराते हुए समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, आरपीएससी ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाली आरएएस की मुख्य परीक्षा का लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में अब परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर कोई भी फैसला सीएम के दखल के बाद ही हो सकेगा.

बाड़मेर. राजस्थान के प्रशासनिक सेवा की सबसे बड़ी आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. कई अभ्यर्थी तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. इधर इन अभ्यर्थियों को कई विधायकों का भी समर्थन मिल रहा है. बाड़मेर विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक प्रियंका चौधरी ने भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों ओर अधिक समय देने की मांग की.

दरअसल, मंगलवार देर शाम आरएएस मुख्य परीक्षा के कई अभ्यर्थियों ने तिथि आगे बढ़ने की मांग को लेकर बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की. इसके बाद विधायक प्रियंका चौधरी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर बताया कि 27-28 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाली आरएएस मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थी पिछले काफी समय से 2-3 महीने का और समय देने की मांग कर रहे है. इसको लेकर अभ्यर्थी अलग-अलग माध्यम से अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलनरत हैं. चौधरी ने पत्र के जरिए मांग करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों की उक्त मांग को ध्यान में रखते हुए उन्हें मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 2-3 महीने का समय दिया जाए.

Priyanka Chaudhary wrote a letter to CM
प्रियंका चौधरी ने सीएम को लिखा पत्र

पढ़ें : Exam Alert: जनवरी-फरवरी में आरएएस मेंस, सहायक आचार्य सहित ये परीक्षाएं होंगी आयोजित

उल्लेखनीय है कि आरएएस मुख्य परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे अभियर्थियों की मांग का कई विधायक जायज ठहराते हुए समर्थन कर रहे हैं. हालांकि, आरपीएससी ने जनवरी के अंतिम सप्ताह में होने वाली आरएएस की मुख्य परीक्षा का लेकर शेड्यूल जारी कर दिया है. ऐसे में अब परीक्षा की तिथि में बदलाव को लेकर कोई भी फैसला सीएम के दखल के बाद ही हो सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.