बाड़मेर. जीतू खटीक मामले में दलित समाज का धरने चार दिन से जारी है. मामले में दलित समाज के लोग रविवार को भी मोर्चरी के आगे धरने पर डटे हुए हैं. उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की सीबीआई जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ धारा 302 के तहत कार्रवाई की जाए.
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलित समाज का प्रतिनिधिमंडल रविवार को जोधपुर में सीएम अशोक गहलोत से भी मिलेगा. इस मामले में सीएम से मिलकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के साथ विभिन्न मांगों को रखेगा.
बताया ये भी जा रहा है कि रविवार को ही भाजपा का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल भी बाड़मेर आएगा. जालौर-सिरोही सांसद देवजी पटेल, पूर्व मंत्री मदन दिलावर, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़ इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे. भाजपा प्रतिनिधिमंडल धरने पर बैठे मृतक के परिजनों और दलित समाज के लोगों से मुलाकात कर मामले की पूरी जानकारी लेकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सरकार पर दबाव बनाएगा.
पढ़ें: जीतू खटीक मामले में भाजपा ने गठित की समिति, सतीश पूनिया को सौंपेगी पूरी रिपोर्ट...
बाड़मेर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी के आगे दलित समाज पिछले 4 दिनों से शांतिपूर्ण तरीके से चार सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. धरना स्थल पर दूर-दराज के लोगों के भी पहुंचने का सिलसिला जारी है. दलित समाज के लोग बिना कोई नारेबाजी की हुए अहिंसा और शांति पूर्ण रूप से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके चलते सरकार पर निरंतर दबाव बढ़ता जा रहा है.