बाड़मेर. जिले में किसानों ने काफी उम्मीद के साथ बैकों से कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी. जिसमें 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अब फसल पक कर तैयार हुई तो मौसम का अचानक रुख पलट गया. जहां खेतों में खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ.
वहीं, बारिश के साथ गिरे ओलों से लोगों का जनजीवन ठहर गया. इसके साथ ही बेमौसम बारिश से जिले के गिराब, चेतरोड़ी, कूबड़िया समेत आस पास के एक गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें तबाह होने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. किसानों ने बताया कि अचानक आज हुई बारिश से खेतों में पक कर खड़ी जीरे और ईसबगोल की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है.
उन्होंने बताया कि जीरे और ईसबगोल की फसल पूरी तरह खेतों के अंदर तैयार थी और किसान अपनी फसल को काट रहे थे. किसानों ने 25 फीसदी फसल काटकर खेत के अंदर रखी हुई थी औरर हुई बारिश ने फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है.
पढ़ें: मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर
जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि बैंकों से कर्ज लेकर बुवाई की थी और जब पक पकाई फसलों को लेने का समय आया तब अचानक बेमौसम हुई बारिश ने फसलों को पूरी बर्बाद कर कर्ज में डुबा दिया है. अब सरकार से मदद की उम्मीद है और मांग करते हैं कि सरकार जल्द से फसल खराबे के आंकलन कर मुआवजा देकर राहत प्रदान करे.