ETV Bharat / state

बाड़मेर: बेमौसम हुई बारिश ने तोड़ी किसानों कमर, पक-पकाई जीरे और ईसबगोल की फसल हुई बर्बाद

बाड़मेर में कोरोना संकट के साथ बेमौसम बारिश अन्नदाताओं पर कहर बनकर टूटी है. अचानक शनिवार को हुई बारिश से खेतों में पक कर खड़ी जीरे, ईसबगोल की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है.

barmer news, rajasthan news, बाड़मेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
बेमौसम हुई बारिश ने तोड़ी किसानों कमर
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 3:06 PM IST

बाड़मेर. जिले में किसानों ने काफी उम्मीद के साथ बैकों से कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी. जिसमें 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अब फसल पक कर तैयार हुई तो मौसम का अचानक रुख पलट गया. जहां खेतों में खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ.

बेमौसम हुई बारिश ने तोड़ी किसानों कमर

वहीं, बारिश के साथ गिरे ओलों से लोगों का जनजीवन ठहर गया. इसके साथ ही बेमौसम बारिश से जिले के गिराब, चेतरोड़ी, कूबड़िया समेत आस पास के एक गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें तबाह होने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. किसानों ने बताया कि अचानक आज हुई बारिश से खेतों में पक कर खड़ी जीरे और ईसबगोल की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने बताया कि जीरे और ईसबगोल की फसल पूरी तरह खेतों के अंदर तैयार थी और किसान अपनी फसल को काट रहे थे. किसानों ने 25 फीसदी फसल काटकर खेत के अंदर रखी हुई थी औरर हुई बारिश ने फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है.

पढ़ें: मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि बैंकों से कर्ज लेकर बुवाई की थी और जब पक पकाई फसलों को लेने का समय आया तब अचानक बेमौसम हुई बारिश ने फसलों को पूरी बर्बाद कर कर्ज में डुबा दिया है. अब सरकार से मदद की उम्मीद है और मांग करते हैं कि सरकार जल्द से फसल खराबे के आंकलन कर मुआवजा देकर राहत प्रदान करे.

बाड़मेर. जिले में किसानों ने काफी उम्मीद के साथ बैकों से कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी. जिसमें 6 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अब फसल पक कर तैयार हुई तो मौसम का अचानक रुख पलट गया. जहां खेतों में खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ.

बेमौसम हुई बारिश ने तोड़ी किसानों कमर

वहीं, बारिश के साथ गिरे ओलों से लोगों का जनजीवन ठहर गया. इसके साथ ही बेमौसम बारिश से जिले के गिराब, चेतरोड़ी, कूबड़िया समेत आस पास के एक गांवों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें तबाह होने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई है. किसानों ने बताया कि अचानक आज हुई बारिश से खेतों में पक कर खड़ी जीरे और ईसबगोल की फसलों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है.

उन्होंने बताया कि जीरे और ईसबगोल की फसल पूरी तरह खेतों के अंदर तैयार थी और किसान अपनी फसल को काट रहे थे. किसानों ने 25 फीसदी फसल काटकर खेत के अंदर रखी हुई थी औरर हुई बारिश ने फसलों को पूरी तरह नष्ट कर दिया है.

पढ़ें: मां और उसकी गर्भवती बेटी को लाठियों से पीटने का वीडियो वायरल, गंभीर हालत में किया पाली रेफर

जिससे किसानों को भारी क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि बैंकों से कर्ज लेकर बुवाई की थी और जब पक पकाई फसलों को लेने का समय आया तब अचानक बेमौसम हुई बारिश ने फसलों को पूरी बर्बाद कर कर्ज में डुबा दिया है. अब सरकार से मदद की उम्मीद है और मांग करते हैं कि सरकार जल्द से फसल खराबे के आंकलन कर मुआवजा देकर राहत प्रदान करे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.