ETV Bharat / state

बाजारों में बढ़ी भीड़ ने बढ़ाई CORONA मरीजों की संख्या

आगामी त्योहारों को देखते हुए बाजारों में दिनों-दिन भीड़ बढ़ती जा रही है. जिसकी वजह से बाड़मेर में एक बार फिर कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है. बता दें कि जिले में कोरोना के 275 एक्टिव मरीज हो गए हैं.

बाड़मेर में मिला कोरोना पॉजिटिव, corona cases increases in barmer
बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 8:25 PM IST

बाड़मेर. आगामी त्योहारों और शादियों के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, वहीं भीड़ बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 दिनों की बात करें, तो जिले में कोरोना के 150 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. जो पिछले दिनों की अपेक्षा में दुगनी वृद्धि है. बावजूद इसके लोग कोविड-19 को हल्के में ले रहे हैं और लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं.

बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना

जिला कोरोना प्रभारी सताराम भाकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस कम आ रहे थे, लेकिन त्योहारी और शादियों के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ी है. पहले जहां जिले में 15 केस रोज आते थे, वहीं अब हर दिन 30 -40 केस रोज सामने आ रहे हैं. पिछले 5 दिनों 150 से अधिक केस सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को बाड़मेर में 34 पॉजिटिव केस आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 133 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से 60 लोगों की जान भी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जो लोगों में डर था, वह अब खत्म होता जा रहा है. यही वजह है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

पढ़ेंः गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही ना बरतें, मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें. जब तक दवाई नहीं तब तक किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतें. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की चेन थमने लगी थी, लेकिन त्योहार और शादियों की सीजन के चलते बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और लोग कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन अब मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.

बाड़मेर. आगामी त्योहारों और शादियों के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ लगातार बढ़ रही है, वहीं भीड़ बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है. पिछले 5 दिनों की बात करें, तो जिले में कोरोना के 150 से अधिक नए मरीज सामने आए हैं. जो पिछले दिनों की अपेक्षा में दुगनी वृद्धि है. बावजूद इसके लोग कोविड-19 को हल्के में ले रहे हैं और लापरवाही बरतते हुए नजर आ रहे हैं.

बाजारों में भीड़ से बढ़ा कोरोना

जिला कोरोना प्रभारी सताराम भाकर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस कम आ रहे थे, लेकिन त्योहारी और शादियों के सीजन के चलते बाजारों में भीड़ भाड़ बढ़ी है. पहले जहां जिले में 15 केस रोज आते थे, वहीं अब हर दिन 30 -40 केस रोज सामने आ रहे हैं. पिछले 5 दिनों 150 से अधिक केस सामने आए हैं.

उन्होंने बताया कि शनिवार को बाड़मेर में 34 पॉजिटिव केस आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार 133 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक इस बीमारी से 60 लोगों की जान भी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जो लोगों में डर था, वह अब खत्म होता जा रहा है. यही वजह है कि लोग लापरवाही बरत रहे हैं.

पढ़ेंः गुर्जर समाज के 41 सदस्यीय दल का बड़ा बयान, कहा- हमें स्वीकार नहीं विजय बैंसला का नेतृत्व

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रति लापरवाही ना बरतें, मास्क का उपयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखें. जब तक दवाई नहीं तब तक किसी तरह की कोई ढिलाई नहीं बरतें. गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से बाड़मेर में कोरोना संक्रमण की चेन थमने लगी थी, लेकिन त्योहार और शादियों की सीजन के चलते बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ गई है और लोग कोविड-19 को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि आए दिन अब मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.