ETV Bharat / state

Ex Sarpanch Murder Case : मोर्चरी के बाहर महापड़ाव पर बैठे परिजन, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

कांग्रेस नेता और पूर्व सरपंच की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बुधवार को घटना के 36 घंटे बाद भी परिजनों ने मोर्चरी के बाहर महापड़ाव डालकर शव लेने से इनकार कर दिया है. पुलिस समझाइश के प्रयास कर रही है.

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 5:38 PM IST

Ex Sarpanch Murder Case
धरने पर बैठे परिजन और समाज के लोग

बाड़मेर. जिले में एक कांग्रेस के नेता और पूर्व सरपंच की गला काटकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने दूसरे दिन बुधवार को भी शव नहीं उठाया. आक्रोशित समाज के लोगों ने मोर्चरी के आगे महापड़ाव डाल दिया. पुलिस और प्रशासन की ओर से परिजनों से वार्ता का प्रयास चल रहा है, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

मृतक के बड़े बेटे की बिगड़ी तबीयत : इस घटना को लेकर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश है. महापड़ाव के दौरान मृतक आम सिंह के बड़े बेटे मालमसिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पादरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के विरोध में मिठोड़ा और पादरू गांव के सभी बाजार बंद रहे. बालोतरा एडिशनल एसपी सुभाष खोजा के अनुसार पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें. बाड़मेर में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाया

हनुमान बेनीवाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर अपराधियों के खिलाफ कठोरत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बेनीवाल ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं दिवंगत के परिजनों के साथ हैं. सिवाना से भाजपा के विधायक हमीर सिंह भायल ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिले के मिठौड़ा गांव में आमसिंह राजपूत की सरेआम हत्या ने प्रदेश की नाकाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ खड़े हैं. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो उन्हें सख्त सजा दी जाए.

पढे़ं. Firing on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली

यह है मामला : जिले की मिठोड़ा गांव कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सरपंच आमसिंह राजपूत सोमवार रात्रि को अपने कृषि फार्म हाउस पर अकेले सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और आस पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. बालोतरा एडिशनल एसपी सुभाष खोजा और उपाधीक्षक नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. घटना से गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्चरी में रखवाकर समाज के लोग धरने पर बैठे हैं.

बाड़मेर. जिले में एक कांग्रेस के नेता और पूर्व सरपंच की गला काटकर हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने दूसरे दिन बुधवार को भी शव नहीं उठाया. आक्रोशित समाज के लोगों ने मोर्चरी के आगे महापड़ाव डाल दिया. पुलिस और प्रशासन की ओर से परिजनों से वार्ता का प्रयास चल रहा है, लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े हुए हैं.

मृतक के बड़े बेटे की बिगड़ी तबीयत : इस घटना को लेकर परिजनों और समाज के लोगों में आक्रोश है. महापड़ाव के दौरान मृतक आम सिंह के बड़े बेटे मालमसिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसे पादरू अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना के विरोध में मिठोड़ा और पादरू गांव के सभी बाजार बंद रहे. बालोतरा एडिशनल एसपी सुभाष खोजा के अनुसार पुलिस की 5 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें. बाड़मेर में पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड बुलाया

हनुमान बेनीवाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस घटना को लेकर ट्वीट कर अपराधियों के खिलाफ कठोरत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बेनीवाल ने लिखा कि मेरी संवेदनाएं दिवंगत के परिजनों के साथ हैं. सिवाना से भाजपा के विधायक हमीर सिंह भायल ने कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि जिले के मिठौड़ा गांव में आमसिंह राजपूत की सरेआम हत्या ने प्रदेश की नाकाम कानून व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार की न्याय की लड़ाई में हम उनके साथ खड़े हैं. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो उन्हें सख्त सजा दी जाए.

पढे़ं. Firing on Congress leader : बारां कांग्रेस शहर अध्यक्ष गौरव शर्मा की कोटा के अस्पताल में मौत, जिला महासचिव ने मारी थी गोली

यह है मामला : जिले की मिठोड़ा गांव कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सरपंच आमसिंह राजपूत सोमवार रात्रि को अपने कृषि फार्म हाउस पर अकेले सो रहे थे. इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने गला रेत कर उनकी हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन और आस पड़ोस के लोगों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. बालोतरा एडिशनल एसपी सुभाष खोजा और उपाधीक्षक नीरज शर्मा भी मौके पर पहुंचे. घटना से गुस्साए परिजनों और समाज के लोगों ने शव उठाने से इनकार कर दिया. पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर शव का पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव मोर्चरी में रखवाकर समाज के लोग धरने पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.