ETV Bharat / state

बाड़मेर में कोविड-19 का आंकड़ा पहुंचा 1800 के पार, आमजन से आगे आकर सैंपल देने की अपील

बाड़मेर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सोमवार को जिले की स्थिति के बारे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान उन्होंने लोगों से आगे आकर सैंपल देने की अपील भी की है.

Appeal to give sample to common man, आमजन से सैंपल देने की अपील
आमजन से आगे आकर सैंपल देने की अपील
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 8:33 PM IST

बाड़मेर. जिले में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 18 से पार कर चुका है. वहीं जिले में सोमवार को कोरोना की अब तक की स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने विस्तार पूर्वक बताते कहा कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे है, लेकिन फिर भी जिले में स्थिति कंट्रोल में है.

बाड़मेर में कोविड-19 का आंकड़ा पहुंचा 1800 के पार

सोमवार शाम तक जिले में 49 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोविड-19 का आंकड़ा 1814 तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए बालोतरा सहित सभी उपखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर के लिए जगह रिजर्व करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.

उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर में कोविड केयर सेंटर के लिए अंबेडकर छात्रावास और किसान भवन को भी अधिग्रहण किया गया है. आवश्यकता होने पर वहां पर कोविड-19 के मरीजों को रखा जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन चालीस हजार सैंपल अब तक के लिए जा चुके हैं और जिले में अब तक 306 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

पढ़ें- Special: कोरोना के डर से रिश्तों में आई खटास, बुजुर्ग माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ने को मजबूर हुए बच्चे

जिनमें से 56 कंटेनमेंट जोन ही सक्रिय है. डॉ. चौधरी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन आगे आकर अपने-अपने सैंपल दे. जिससे संक्रमित लोगों की जल्द पहचान कर उनका उपचार किया जाए. ताकि जिले में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.

बाड़मेर. जिले में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में कोविड-19 का आंकड़ा 18 से पार कर चुका है. वहीं जिले में सोमवार को कोरोना की अब तक की स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने विस्तार पूर्वक बताते कहा कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मामले सामने आ रहे है, लेकिन फिर भी जिले में स्थिति कंट्रोल में है.

बाड़मेर में कोविड-19 का आंकड़ा पहुंचा 1800 के पार

सोमवार शाम तक जिले में 49 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद यहां कोविड-19 का आंकड़ा 1814 तक पहुंच गया है. उन्होंने बताया कि जिले में कोविड-19 के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए बालोतरा सहित सभी उपखंड स्तर पर कोविड केयर सेंटर के लिए जगह रिजर्व करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल किया जा सके.

उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर में कोविड केयर सेंटर के लिए अंबेडकर छात्रावास और किसान भवन को भी अधिग्रहण किया गया है. आवश्यकता होने पर वहां पर कोविड-19 के मरीजों को रखा जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तकरीबन चालीस हजार सैंपल अब तक के लिए जा चुके हैं और जिले में अब तक 306 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.

पढ़ें- Special: कोरोना के डर से रिश्तों में आई खटास, बुजुर्ग माता-पिता को वृद्धाश्रम में छोड़ने को मजबूर हुए बच्चे

जिनमें से 56 कंटेनमेंट जोन ही सक्रिय है. डॉ. चौधरी ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि आमजन आगे आकर अपने-अपने सैंपल दे. जिससे संक्रमित लोगों की जल्द पहचान कर उनका उपचार किया जाए. ताकि जिले में बढ़ रहे संक्रमण को रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.