बाड़मेर. जिले में घर से पैसे और गहने लेकर भागे प्रेमी जोड़े को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार (Couple eloped with jewelery and cash arrested in Barmer) किया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि बाड़मेर शहर निवासी युवती और युवक एक दूसरे से प्रेम करते थे. 20 मई की रात को युवती अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने घर से नकदी ओर सोने के गहने लेकर फरार हो गई. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
परिजनों को बेटी के घर से भागने की जानकारी मिली तो युवती की मां ने कोतवाली थाने में अपनी बेटी और प्रेमी पर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी. शादी करने के करीब 1 महीने बाद प्रेमी-प्रेमिका बाड़मेर वापस लौटे और परिजनों से जान का खतरा बताते हुए पुलिस थाने पहुंचे.
पढ़ें. Police Action : पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के जेवर चोरी मामले में दो शातिर नकबजन गिरफ्तार
इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. कोतवाली थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया कि शहर निवासी महिला ने 20 मई 2022 को एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. रिपोर्ट में बताया कि उनकी बेटी घर से सोने की चेन, अंगूठी और 30 हजार नकद लेकर गई है.
इंस्टाग्राम पर हुई थी दोनों में दोस्ती: 4 साल पहले युवती और युवक की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. जिसके बाद ये दोस्ती प्यार में बदल गई. 20 मई 2022 को युवती अपने घर से गहने और नकदी चोरी करके अपने प्रेमी के साथ भाग गई और दोनों ने शादी कर ली.