चौहटन (बाड़मेर). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौहटन के सीएचसी प्रभारी डॉ. शम्भूराम गढ़वीर के निर्देशन में कोविड वैक्सीनेशन कार्य शुरू किया गया है. कोरोना वॉरियर्स के रूप में प्रथम पंक्ति में सेवाएं दे रहे स्वास्थ्यकर्मियों को पहले चरण में वैक्सिनेशन योजना के तहत पहले दिन 100 चिकित्साकर्मियों को वैक्सीन लगाया गया. कोविड वैक्सिनेशन के दौरान अन्य कर्मचारियों और समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए चिकित्साधिकारियों ने आगे बढ़कर अपना वैक्सिनेशन करवाया.
सुबह 10 बजे वैक्सिनेशन कार्य शुरू किया गया. पहले दिन 100 कार्मिकों के टीके लगाने का लक्ष्य है, दोपहर 12 बजे तक 15 जनों को टीके लगाए गए. कोविड वैक्सीन आने के बाद अब लोगों में उम्मीद की किरण जगी है.
पढ़ें- बाड़मेर: सिवाना के मंदिर में हुए चोरी मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार
सीएचसी प्रभारी डॉ. शम्भूराम गढ़वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि चरणबद्ध रूप से वौक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा. साथ ही बताया कि वैक्सिनेशन के बाद भी कुछ समय के लिए कोरोना बचाव के लिए सुरक्षा प्रोटोकॉल की पालना भी जरूरी है.