ETV Bharat / state

बाड़मेर में वार्ड-टू-वार्ड लगाए जा रहे टीकाकरण कैंप, लोगों में दिखा उत्साह - Corona infection

कोरोना की दूसरी लहर तेजी से चल रहा है. जिसके चलते बाड़मेर में लगातार कोविड-19 का संक्रमण का दायरा बढ़ रहा है. ऐसे में टीकाकरण को लेकर विशेष बल दिया जा रहा है. वहीं, नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड-वार्ड टीकाकरण कैंप का आयोजन कर आमजन के टीके लगाए जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन लगाई जा सके.

Corona infection,  Vaccination Camp in Barmer
बाड़मेर में टीकाकरण कैंप
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 4:49 PM IST

बाड़मेर. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण रौंद रूप ले चुका है. कोरोना से रोज सौकड़ों लोगों की सासें उखड़ती जा रही है. हालात लगातार बद से बद्तर हो रहा है. हॉस्पिटल भी मरीजों से खचाखच भरा पड़ा है. श्माशान और कब्रिस्तान से लगातार भयावह तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में सतर्कता ही लोगों को कोरोना से बचा सकता है.

बता दें, बाड़मेर में भी कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर के वार्ड नं- 31 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया.

बाड़मेर में टीकाकरण कैंप

इस कैंप में बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली,वार्ड पार्षद पंकज सेठिया, प्रवीण सेठिया, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी बख्तानी, अरुणा सोलंकी, नरेश कुमार मौजूद रहे. इस टीकाकरण कैंप को लेकर वार्ड के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण कैंप में भाग ले रहे हैं. इस कैंप में विद्यालय की बालिकाएं भी सहयोग कर रही है.

पढ़ें- CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'

नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए वार्डों में अब टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर-31 के पार्षद की अनुशंसा पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इलाके के लोग बढ़-चढ़कर आगे आकर टीका लगा रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

बाड़मेर. देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण रौंद रूप ले चुका है. कोरोना से रोज सौकड़ों लोगों की सासें उखड़ती जा रही है. हालात लगातार बद से बद्तर हो रहा है. हॉस्पिटल भी मरीजों से खचाखच भरा पड़ा है. श्माशान और कब्रिस्तान से लगातार भयावह तस्वीर सामने आ रही है. ऐसे में सतर्कता ही लोगों को कोरोना से बचा सकता है.

बता दें, बाड़मेर में भी कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल देखने को मिल रहा है. ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र में कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को बाड़मेर के वार्ड नं- 31 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया.

बाड़मेर में टीकाकरण कैंप

इस कैंप में बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली,वार्ड पार्षद पंकज सेठिया, प्रवीण सेठिया, प्रधानाध्यापिका लक्ष्मी बख्तानी, अरुणा सोलंकी, नरेश कुमार मौजूद रहे. इस टीकाकरण कैंप को लेकर वार्ड के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला रहा है. लोग बढ़-चढ़कर इस टीकाकरण कैंप में भाग ले रहे हैं. इस कैंप में विद्यालय की बालिकाएं भी सहयोग कर रही है.

पढ़ें- CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'

नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने बताया कि बाड़मेर में लगातार कोविड-19 के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. जिसे देखते हुए वार्डों में अब टीकाकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को वार्ड नंबर-31 के पार्षद की अनुशंसा पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें इलाके के लोग बढ़-चढ़कर आगे आकर टीका लगा रहे हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बाड़मेर वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का पालन अवश्य करें. मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ ही अपने हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे ताकि संक्रमण से बचा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.