बाड़मेर. राजस्थान में पंचायती राज चुनाव परिणाम आने के बाद कांग्रेस और बीजेपी दोनों में जबरदस्त तरीके से घमासान मचा हुआ है. सबसे गहरा झटका राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन विधानसभा में लगा है. जहां पर कांग्रेस का एक तरीके से सूपड़ा साफ हो गया. कांग्रेस के चौहटन से विधायक पदमाराम मेघवाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार जो चुनाव के परिणाम आए हैं वह हमारे अनुरूप नहीं हैं. उसका सबसे बड़ा कारण है कि बीजेपी ने वहां की जनता को गुमराह किया, हमारे यहां अनपढ़ जनता है, वह कुछ जानती नहीं है और बीजेपी ने उनको गुमराह कर दिया है.
कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ चौहटन विधानसभा है, क्योंकि यहां पर मुस्लिमों के साथ ही एसटी एससी का मोटा वोट बैंक कांग्रेस के साथ माना जाता है, लेकिन इस बार 4 में से 2 पंचायत समितियों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया और सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि कांग्रेस के विधायक जिस पंचायत समिति में से आते हैं, जिस गांव से आते हैं वहां पर भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.
पंचायती राज चुनाव परिणाम के बाद जिस तरीके से संगठन के कमजोर होने की बात सामने आ रही थी. इस पर पदमाराम मेघवाल का कहना है कि मेरा पूर्व विधायक परिवार से किसी भी प्रकार का कोई मनमुटाव नहीं है. हम दोनों मिलकर कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं. जिस तरीके के परिणाम हमारे अनुरूप नहीं आए हैं, हम इस पर चर्चा करके आगे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे.