ETV Bharat / state

हाथरस मामले के विरोध में कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह - हाथरस मामला

यूपी के हाथरस मामले को लेकर कांग्रेस देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया. इस सत्याग्रह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए.

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह, Congress did silent satyagraha
कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 5:26 PM IST

बाड़मेर. प्रदेश व्यापी आह्वान पर बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में शहर के अहिंसा सर्किल पर मौन सत्याग्रह किया गया. इस सत्याग्रह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी के हाथरस प्रकरण की निंदा करते हुए विरोध दर्ज करवाया. साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और फिर रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार करने की इस तरह की घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सत्याग्रह करने जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बाड़मेर में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर में 94 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को होगा मतदान

पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने जा रहे थे. लेकिन उन्हें रोकना और हाथापाई करना, इससे शर्मनाक कुछ हो नहीं सकता है. इसी कड़ी में शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि हाथरस दलित बच्ची के साथ अत्याचार हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर अखिल कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को यह सत्याग्रह किया गया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.

बाड़मेर. प्रदेश व्यापी आह्वान पर बाड़मेर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के विरोध में शहर के अहिंसा सर्किल पर मौन सत्याग्रह किया गया. इस सत्याग्रह में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान समेत कई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने यूपी के हाथरस प्रकरण की निंदा करते हुए विरोध दर्ज करवाया. साथ ही दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

कांग्रेस ने किया मौन सत्याग्रह

विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और फिर रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार करने की इस तरह की घटना शर्मनाक है. उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस पार्टी देश भर में सत्याग्रह करने जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को बाड़मेर में भी जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मौन सत्याग्रह किया गया है.

पढ़ेंः जयपुर में 94 ग्राम पंचायतों में 6 अक्टूबर को होगा मतदान

पीड़ित परिवार को न्याय मिले, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देने जा रहे थे. लेकिन उन्हें रोकना और हाथापाई करना, इससे शर्मनाक कुछ हो नहीं सकता है. इसी कड़ी में शिव विधायक अमीन खान ने कहा कि हाथरस दलित बच्ची के साथ अत्याचार हुआ है. इस पूरे मामले को लेकर अखिल कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर सोमवार को यह सत्याग्रह किया गया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.