बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव में कांग्रेस को बाड़मेर में पहली सफलता मिली है. जहां पर जिले के पंचायत समिति के वार्ड 16 से कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कंवर निर्विरोध चुनाव जीती हैं. जिसके बाद से ही कांग्रेसियों में खुशी की लहर दौड़ रही है.
वहीं, निर्विरोध जीतने पर उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर ही कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कवर को उनके परिवारजनों और कांग्रेस के सभापति दिलीप माली सहित कई कांग्रेसियों ने बधाई दी है. बता दें कि पचायती राज चुनाव में मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच की गई. इस दौरान बाड़मेर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 16 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का पर्चा खारिज होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कंवर पदम सिंह लुणू निर्विरोध घोषित हुए.
इसके बाद कैलाश कंवर की निर्विरोध जीत के बाद कांग्रेसियों में खुशी की लहर है. नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य कैलाश कंवर ने कहा कि बाड़मेर पंचायत समिति के वार्ड नंबर 16 के लूणु खुर्द चुली के मतदाताओं का आभार व्यक्त करती हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीता है और कांग्रेस के साथ ही रहेंगे और गांव के विकास को लेकर कार्य करेंगे.
पढ़ें: कोटा: इन 200 विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की दी जाएगी निशुल्क कोचिंग
पदमसिंह ने कहा कि सबसे पहले हम अपने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हैं और साथ ही हमारे क्षेत्र में जो भी प्रमुख समस्या है उसका समाधान करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. गौरतलब है कि पंचायती राज चुनाव में पहली जीत मिलने के बाद कांग्रेसियों में जबरदस्त तरीके का उत्साह है और जीत के बाद कैलाश कवर पदम सिंह स्थानीय विधायक के ऑफिस पहुंचे. जहां पर विधायक ने मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया और जीत की बधाई दी.