बाड़मेर. राजस्थान नगर निकाय चुनाव को लेकर मंगलवार को परिणाम घोषित किया जा चुका है. नगर निकाय चुनाव में कई दिलचस्प किस्से सामने आए. जिसमें सबसे रोचक परिणाम राजस्थान के बाड़मेर में नगर निकाय चुनाव में सामने आया, जहां पर वार्ड संख्या 3 से कांग्रेस की प्रत्याशी ने बीजेपी के प्रत्याशी को महज 1 वोट से हरा दिया. वहीं, अब कांग्रेस की प्रत्याशी और उसके परिवार और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि जिस तरीके से नगर निकाय चुनाव का परिणाम आया है, उसमें सबसे रोचक परिणाम वार्ड संख्या 3 में है. जहां पर कांग्रेस की प्रत्याशी रामी देवी को 470 वोट मिले हैं, वहीं उनकी प्रतिद्वंदी बीजेपी की प्रत्याशी सुआ देवी को 469 वोट मिले हैं. बता दें कि दोनों के बीच में महज 1 वोट का अंतर है. वहीं, 2 बार रिकाउंटिंग करवाई गई लेकिन जीत कांग्रेस के प्रत्याशी रामी देवी की हुई है.
पढ़ें- निकाय चुनाव में कांग्रेस का लहराया परचम, 49 में से 20 पर काबिज, 6 पर बीजेपी को मिला स्पष्ट बहुमत
गौरतलब है कि 2008 चुनाव में सीपी जोशी नाथद्वारा विधानसभा सीट से महज 1 वोट से हार गए थे और सीएम बनने से रह गए थे. अब 2019 में नगर निकाय चुनाव में सीपी जोशी की 1 वोट की हार को फिर से ताजा कर दिया है. लिहाजा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.