ETV Bharat / state

कर्नल सोनाराम की कांग्रेस में हुई घर वापसी, हेमाराम की जगह गुड़ामालानी से लड़ेंगे चुनाव

चुनाव से पहले नेताओं के दल बदल का दौर जारी है. इस बीच पश्चिमी राजस्थान के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की 9 सालों के बाद रविवार को आखिकार कांग्रेस में घर वापसी हुई है. सोनाराम चौधरी अब कांग्रेस की टिकट पर गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ेंगे.

Rajasthan assembly Election 2023
कांग्रेस में शामिल हुए कर्नल सोनाराम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 5, 2023, 9:26 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते जमकर उठापटक जारी है. इसी से जुड़ा रविवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ. बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस ज्वाइन कर सियासत में नया हड़कंप मचा दिया. कर्नल सोनाराम ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

मारवाड़ के कद्दावर नेता और चार बार के सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को 9 सालों के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कर्नल सोनाराम चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से उनके समर्थकों में जबरदस्त तरीके से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और समर्थक लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.सोनाराम चौधरी अब कांग्रेस की टिकट पर गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

  • स्वागत, अभिनंदन

    गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी दिनांक 6 नवम्बर 2023, सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी को अपना साथ, समर्थन और… pic.twitter.com/tLfpvTfMkx

    — Hemaram Choudhary (@Hemaram_INC) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए

कांग्रेस में फिर लौटे सोनाराम: कर्नल सोनाराम चौधरी की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था इन सब के बीच रविवार को कर्नल सोनाराम चौधरी की घर वापसी हो गई. कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि " भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सानिध्य में अपने कांग्रेस परिवार में सम्मलित हुआ. कांग्रेस परिवार में पुनः सम्मलित करने के लिए सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, हमारे नेता राहुल गांधी , प्रियंका गांधी, एवं मेरे परम मित्र भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश नेतृत्व सहित तमाम स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ.

चार बार सांसद रहे हैं सोनाराम : कर्नल सोनाराम चौधरी मारवाड़ के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बाड़मेर - जैसलमेर से 1996, 1998, 1999 ओर 2014 में भाजपा से सांसद और बायतू विधानसभा क्षेत्र से 2008 में एक बार विधायक भी रहे हैं. कर्नल की राजस्थान की जाट राजनीति में हमेशा सक्रिय भूमिका रहती है. सोनाराम चौधरी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी ने कद्दावर नेता जसवंतसिंह जसोल की जगह कर्नल सोनाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह जसोल को हराकर चौथी बार सांसद बने थे.

गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ेंगे कर्नल सोनाराम चौधरी: गुढ़ामालानी विधानसभा से लगातार चुनाव लड़ने वाले हेमाराम चौधरी ने इस बार चुनाव लड़ने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. हेमाराम चौधरी ने एक पर ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है कि कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. हेमाराम खुद नामांकन रैली में शामिल होंगे.

बाड़मेर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते जमकर उठापटक जारी है. इसी से जुड़ा रविवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ. बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस ज्वाइन कर सियासत में नया हड़कंप मचा दिया. कर्नल सोनाराम ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

मारवाड़ के कद्दावर नेता और चार बार के सांसद रहे कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को 9 सालों के बाद फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कर्नल सोनाराम चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से उनके समर्थकों में जबरदस्त तरीके से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और समर्थक लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.सोनाराम चौधरी अब कांग्रेस की टिकट पर गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ेंगे. सोमवार को वो अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

  • स्वागत, अभिनंदन

    गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी दिनांक 6 नवम्बर 2023, सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मेरा आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर श्री कर्नल सोनाराम चौधरी जी को अपना साथ, समर्थन और… pic.twitter.com/tLfpvTfMkx

    — Hemaram Choudhary (@Hemaram_INC) November 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें:कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के दौरान भावुक हुए खिलाड़ी लाल बैरवा, मंच पर फूट-फूटकर रोए

कांग्रेस में फिर लौटे सोनाराम: कर्नल सोनाराम चौधरी की कांग्रेस में घर वापसी को लेकर बीते कई दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म था इन सब के बीच रविवार को कर्नल सोनाराम चौधरी की घर वापसी हो गई. कर्नल सोनाराम चौधरी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ अपनी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि " भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सानिध्य में अपने कांग्रेस परिवार में सम्मलित हुआ. कांग्रेस परिवार में पुनः सम्मलित करने के लिए सीपीपी चेयरपर्सन सोनिया गाँधी, हमारे नेता राहुल गांधी , प्रियंका गांधी, एवं मेरे परम मित्र भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं प्रदेश नेतृत्व सहित तमाम स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का हार्दिक आभार प्रकट करता हूँ.

चार बार सांसद रहे हैं सोनाराम : कर्नल सोनाराम चौधरी मारवाड़ के कद्दावर नेता माने जाते हैं. बाड़मेर - जैसलमेर से 1996, 1998, 1999 ओर 2014 में भाजपा से सांसद और बायतू विधानसभा क्षेत्र से 2008 में एक बार विधायक भी रहे हैं. कर्नल की राजस्थान की जाट राजनीति में हमेशा सक्रिय भूमिका रहती है. सोनाराम चौधरी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और बीजेपी की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में बीजेपी ने कद्दावर नेता जसवंतसिंह जसोल की जगह कर्नल सोनाराम चौधरी को अपना उम्मीदवार बनाया था. इस चुनाव में कर्नल सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे जसवंत सिंह जसोल को हराकर चौथी बार सांसद बने थे.

गुढ़ामालानी से चुनाव लड़ेंगे कर्नल सोनाराम चौधरी: गुढ़ामालानी विधानसभा से लगातार चुनाव लड़ने वाले हेमाराम चौधरी ने इस बार चुनाव लड़ने से सीधे तौर पर इंकार कर दिया है. हेमाराम चौधरी ने एक पर ट्वीट कर खुद इस बात की जानकारी दी है कि कर्नल सोनाराम चौधरी कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर 6 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे. हेमाराम खुद नामांकन रैली में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.