ETV Bharat / state

सीएम गहलोत शुक्रवार को आएंगे बाड़मेर, विधायक जैन ने लिया तैयारियों का जायजा - CM in Barmer on June 2

सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर आएंगे. इसकी तैयारियों का जायजा बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने लिया.

CM Gehlot tour of Barmer on June 2, MLA Mewaram Jain inspects preparations
सीएम गहलोत शुक्रवार को आएंगे बाड़मेर, विधायक जैन ने लिया तैयारियों का जायजा
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 11:54 PM IST

विधायक मेवाराम जैन ने लिया तैयारियों का जायजा

बाड़मेर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर बाड़मेर में बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शुक्रवार शाम को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे और बड़े-बड़े होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं. जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शानदार बजट प्रस्तुत करने के बाद पहली बार 2 जून को बाड़मेर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की आदर्श स्टेडियम में विशाल जनसभा होगी. ऐसे में जनसभा के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं हो इसको ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह है. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.

पढ़ेंः Special : सीएम गहलोत के ऐलान के बीच जानें राज्य की बिजली कंपनियों का हाल, घाटे को जान चौंक जाएंगे आप

सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्तः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. एसपी दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे और निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. बाड़मेर के साथ आसपास के जिलों से भी पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले जिले के पचपदरा में रिफाइनरी का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक भी लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बाड़मेर में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे और उसके बाद आदर्श स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

विधायक मेवाराम जैन ने लिया तैयारियों का जायजा

बाड़मेर. प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत शुक्रवार को बाड़मेर के दौरे पर आएंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर बाड़मेर में बीते कई दिनों से तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. शुक्रवार शाम को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

मुख्यमंत्री के बाड़मेर दौरे को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के प्रमुख चौराहों पर कांग्रेस पार्टी के झंडे और बड़े-बड़े होर्डिंग्स बैनर लगाए गए हैं. जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शानदार बजट प्रस्तुत करने के बाद पहली बार 2 जून को बाड़मेर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की आदर्श स्टेडियम में विशाल जनसभा होगी. ऐसे में जनसभा के दौरान बेहतर व्यवस्थाएं हो इसको ध्यान में रखकर तैयारियां की जा रही हैं. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में दौरे को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह है. विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा और कुछ अन्य नेता भी शामिल हो सकते हैं.

पढ़ेंः Special : सीएम गहलोत के ऐलान के बीच जानें राज्य की बिजली कंपनियों का हाल, घाटे को जान चौंक जाएंगे आप

सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्तः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाड़मेर दौरे को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है. एसपी दिंगत आनंद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के दौरे और निर्धारित कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिस की ओर से माकूल व्यवस्थाएं की गई हैं. बाड़मेर के साथ आसपास के जिलों से भी पुलिस का जाब्ता लगाया गया है. मुख्यमंत्री शुक्रवार को सबसे पहले जिले के पचपदरा में रिफाइनरी का निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों के साथ रिव्यू बैठक भी लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री बाड़मेर में महंगाई राहत कैंप का अवलोकन करेंगे और उसके बाद आदर्श स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.