ETV Bharat / state

बाड़मेर दुर्घटना में मृतकों को परिवारों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा का एलान...जान बचाने वाले मददगारों को भी मिलेगी पुरस्कार राशि

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाड़मेर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है. घायलों को भी 1-1 लाख रुपये मिलेंगे. इसके साथ ही लोगों की जान बचाने वाले मददगारों की जिला और राज्य स्तर पर सम्मान करने की घोषणा के साथ 21-21 हजार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.

सीएम गहलोत की घोषणा , मददगारों का होगा सम्मान, barmer road accident case,  CM Gehlot announcement
मददगारों को मिलेगा सम्मान
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 3:49 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 11:11 PM IST

बाड़मेर. जिले में बस-ट्रक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं लोगों की जान बचाने वालों का राज्य और जिला स्तर पर सम्मान किया जाने के साथ 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. इस इसके साथ ही सीएम गहलोत ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है.

गहलोत ने जलती हुई बस और ट्रेलर से पीड़ितों को बाहर निकालने में सहायता करने वाले इन सभी 10 व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में 12 मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और 37 घायलों को 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने के निर्देश दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल जिले में हुई बस-ट्रक दुर्घटना एक भीषण हादसा थी. इसमें 12 लोगों की जान चली गई. मैं इन सभी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुर्घटना में कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए बस में फंसे कई लोगों की जान बचाई. ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रशासन को इन सभी के जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय सम्मान के लिए निर्देशित किया गया है. इन मददगारों की वजह से इस दुर्घटना में जनहानि को कम किया जा सका. मैं इन सभी का व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद करता हूं.

पढ़ें. बाड़मेर बस दुखांतिका : जान की परवाह किए बिना घुसे बस में और बचा ली 22 जिंदगियां...बोले-लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. मौके पर आसपास के गांव के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर जलती हुई बस में से लोगों को बाहर निकाला. हालांकि इस घटना में 12 जली हुई बॉडी निकाली गई और 26 लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें. बाड़मेर में बस और टैंकर की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत, पीएम ने शोक जताया

जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास ट्रेलर और निजी ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग गई. रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हो गया.

बाड़मेर. जिले में बस-ट्रक दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वहीं लोगों की जान बचाने वालों का राज्य और जिला स्तर पर सम्मान किया जाने के साथ 21-21 हजार रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जाएगी. इस इसके साथ ही सीएम गहलोत ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख जताया है.

गहलोत ने जलती हुई बस और ट्रेलर से पीड़ितों को बाहर निकालने में सहायता करने वाले इन सभी 10 व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री सहायता कोष से 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में 12 मृतकों के आश्रितों को 5-5 लाख रुपये और 37 घायलों को 1-1 लाख रुपये मुख्यमंत्री सहायता कोष से देने के निर्देश दे दिए हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कल जिले में हुई बस-ट्रक दुर्घटना एक भीषण हादसा थी. इसमें 12 लोगों की जान चली गई. मैं इन सभी के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इस दुर्घटना में कई स्थानीय लोगों ने अपनी जान पर खेलते हुए बस में फंसे कई लोगों की जान बचाई. ये सभी धन्यवाद के पात्र हैं. प्रशासन को इन सभी के जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय सम्मान के लिए निर्देशित किया गया है. इन मददगारों की वजह से इस दुर्घटना में जनहानि को कम किया जा सका. मैं इन सभी का व्यक्तिगत तौर पर धन्यवाद करता हूं.

पढ़ें. बाड़मेर बस दुखांतिका : जान की परवाह किए बिना घुसे बस में और बचा ली 22 जिंदगियां...बोले-लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे

राजस्थान के बाड़मेर जिले में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. मौके पर आसपास के गांव के लोगों ने अपनी जान पर खेलकर जलती हुई बस में से लोगों को बाहर निकाला. हालांकि इस घटना में 12 जली हुई बॉडी निकाली गई और 26 लोगों को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पढ़ें. बाड़मेर में बस और टैंकर की भिड़ंत, 11 लोगों की मौत, पीएम ने शोक जताया

जोधपुर-बाड़मेर हाईवे पर भांडी गांव के पास ट्रेलर और निजी ट्रैवल्स बस में टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में आग गई. रॉन्ग साइड में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी, जिसके बाद हादसा हो गया.

Last Updated : Nov 11, 2021, 11:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.