बाड़मेर. नगर परिषद सभापति ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ वार्ड न. 15 में डोर टू डोर जाकर मास्क बांटे. कोविड-19 को लेकर राज्य सरकार लगातार अलग-अलग दिशा निर्देश जारी कर रहे हैं. इसी के तहत प्रदेश में अब प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आदेश जारी कर प्रदेश में मास्क को अनिवार्य कर दिया है. अगर कोई व्यक्ति मास्क नहीं पहनता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्रावधान है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आदेशों के बाद से ही बाड़मेर में लगातार मास्क वितरण का कार्य किया जा रहा है. इसी कड़ी में बाड़मेर नगर परिषद के सभापति दिलीप माली ने वार्ड नंबर 15 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी के साथ डोर टू डोर मास्क वितरित किए.
इस दौरान नगर परिषद सभापति दिलीप माली और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी ने घर-घर जाकर मास्क वितरण किए और उन्होंने कई बड़े बुजुर्गों के साथ बच्चों को भी मास्क पहनाया. साथ ही लोगों से कहा कि मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग को पालन करें.
नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया. जिसके बाद से ही बाड़मेर में लगातार मास्क वितरण किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मूली चौधरी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 15 में डोर टू डोर मास्क वितरित किए गए और लोगों से अपील की गई कि बिना अति आवश्यक काम के घरों से ना निकले और जब भी निकले तो मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
यह भी पढ़ें- राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत
उन्होंने बाड़मेर शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस तरह से हम पिछले 1 महीने से लॉकडाउन की पालना कर रहे हैं. कुछ समय और इसी धैर्य और संयम के साथ लॉकडाउन की पालना करनी है, ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सके. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.