बालोतरा (बाड़मेर). जोधपुर के शेरगढ़ क्षेत्र में शनिवार को हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो जाने के बाद माली समाज में शोक की लहर दौड़ उठी हैं. इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी संवेदनशील नजर आए और सोमवार को बालोतरा राघवदास आश्रम में शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया.
बता दें कि इस हादसे में एक ही परिवार के 11 लोगो की मौत हो गई थी, उसके बाद माली समाज में मातम का माहौल देखने को मिला था. इस हादसे की जानकारी के बारे में जिसे भी पता चला, वो स्तब्ध रह गया. इस दौरान राघवदास महाराज आश्रम में आयोजित हुए शोक सभा में माली समाज के सैकड़ों लोगों ने पहुंच नम आंखों से शोक संतप्त परिवार जनों को सांत्वना दी.
पढ़ें- सिवाना की 13 ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न, 67.71 प्रतिशत रहा मतदान प्रतिशत
इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शेरगढ़ सड़क हादसे के मृतकों को अर्पित पुष्पांजलि दी और परिजनों को ढांढस बंधाया. इस शोक सभा में कांग्रेस के विधायक, पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में माली समाज के लोग भी मौजूद रहे.