बाड़मेर. राज्य सरकार ने बाड़मेर मेडिकल कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी करते हुए 30 सीटें बढ़ा दी हैं. मेडिकल कॉलेज के दूसरे सत्र में पहले एमबीबीएस के लिए 130 युवाओं को प्रवेश मिल सकेगा. इससे बाड़मेर और जैसलमेर के युवाओं को फायदा मिल पाएगा. साथ ही अनियंत्रित कॉलेजों में दाखिल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. ऐसे में गहलोत सरकार के इस बड़े कदम से सीटें बढ़ाने से 30 और युवाओं को एमबीबीएस के लिए मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिलेगा जो कि युवाओं के लिए बड़ी सौगात है.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के आसेरी ने बताया कि राज्य सरकार ने बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज की सीटों में बढ़ोतरी करती हुई 30 सीटें बढ़ा दी है. उन्होंने बताया कि अब मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के लिए 130 युवाओं को प्रवेश मिल सकेगा. जहां पहले 100 युवाओं को ही प्रवेश मिलता था. उन्होंने कहा कि अब और 30 घरों में युवाओं के डॉक्टर बनने का सपना साकार होगा.
गौरतलब है कि बाड़मेर मेडिकल कॉलेज गत साल ही शुरू हुआ था पहले सत्र में 100 स्टूडेंट को ही प्रवेश का मौका मिला था. मेडिकल कॉलेज के दूसरे सत्र में ही राज्य सरकार ने 30 सीटों की बढ़ोतरी करते हुए अब 130 स्टूडेंट्स को दूसरे सत्र में प्रवेश मिल सकेगा. इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस की सीटें बढ़ने का फायदा बाड़मेर के युवाओं को मिलेगा और युवाओं का डॉक्टर बनने का सपना साकार होगा.