ETV Bharat / state

बाड़मेर : रासायनिक पानी से हो रहे खेत  बर्बाद..... प्रशासन ने नहीं ली सुध - अधिकारी बेसुध

बाड़मेर में की बर्बादी के बाद से किसान स्वरूपराम के आंसू नहीं रुक रहे हैं .दरअसल, खेतों में रासायनिक पानी भर जाने से किसानों के खेत बर्बाद हो रहे है. हैं. इस मामले को लेकर किसानों ने कई बार अधिकारियों को अवगत करा चुके है. उसके बाद भी किसी भी अधिकारी ने कोई सुध नहीं ली.

रासायनिक पानी से हो रहे खेत  बर्बाद
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 12:52 PM IST

बाड़मेर.जिले में किसान रासायनिक पानी से अपने खेत की बर्बादी के आंसू रोने को मजबूर हैं. वहीं कई मर्तबा शिकायत करने पर भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि बिठुजा क्षेत्र में प्रदूषित पानी से बर्बाद हो रहे खेतों को लेकर स्वरूपाराम पुत्र बाबूलाल पिछले कई समय से प्रदूषण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

रासायनिक पानी से हो रहे खेत बर्बाद

इसी संज्ञाम में किसान स्वरूपराम ने बताया कि दो दिन पूर्व प्रदूषण बोर्ड ने क्षेत्रीय अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की.साथ ही उन्होंने बताया कि कई वर्षों से बिठूजा का रासायनिक पानी उसके खेत में छोड़ा जा रहा है. जिससे खेत की भूमि दिनों-दिन बंजर होती जा रही है.जिसके चलते खेत में किसी तरह की कोई भी फसल बोई नहीं जा सकती है.

किसान नें कहा कि ,'मैं मजदूर और पेशेवर व्यक्ति हूं.मेरे जीवनयापन के लिए खेती ही एकमात्र संसाधन है.और बिठुजा क्षेत्र में चल रही इकाईयों द्वारा आए दिन प्रदूषित एवं रासायनिक पानी छोड़ने से मेरी भूमि बंजर होती जा रही है.जिसके लेकर मैने कई बार शिकायतें भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेरी सुध नहीं ली .सीईटीपी ट्रस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुझे उचित न्याय दिलाने औरा जमीन को वापस सही करने के लिए उचित मुआवजा भी दिलाया जाए.


बाड़मेर.जिले में किसान रासायनिक पानी से अपने खेत की बर्बादी के आंसू रोने को मजबूर हैं. वहीं कई मर्तबा शिकायत करने पर भी प्रशासन से कोई मदद नहीं मिल रही है. बता दें कि बिठुजा क्षेत्र में प्रदूषित पानी से बर्बाद हो रहे खेतों को लेकर स्वरूपाराम पुत्र बाबूलाल पिछले कई समय से प्रदूषण बोर्ड और प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगा रहे हैं, लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की.

रासायनिक पानी से हो रहे खेत बर्बाद

इसी संज्ञाम में किसान स्वरूपराम ने बताया कि दो दिन पूर्व प्रदूषण बोर्ड ने क्षेत्रीय अधिकारी और उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की.साथ ही उन्होंने बताया कि कई वर्षों से बिठूजा का रासायनिक पानी उसके खेत में छोड़ा जा रहा है. जिससे खेत की भूमि दिनों-दिन बंजर होती जा रही है.जिसके चलते खेत में किसी तरह की कोई भी फसल बोई नहीं जा सकती है.

किसान नें कहा कि ,'मैं मजदूर और पेशेवर व्यक्ति हूं.मेरे जीवनयापन के लिए खेती ही एकमात्र संसाधन है.और बिठुजा क्षेत्र में चल रही इकाईयों द्वारा आए दिन प्रदूषित एवं रासायनिक पानी छोड़ने से मेरी भूमि बंजर होती जा रही है.जिसके लेकर मैने कई बार शिकायतें भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेरी सुध नहीं ली .सीईटीपी ट्रस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुझे उचित न्याय दिलाने औरा जमीन को वापस सही करने के लिए उचित मुआवजा भी दिलाया जाए.


Intro:rj_bmr_rasaynik_prdushn_kisan_dukhi_avb_rjc10097


रासायनिक पानी से अपने खेत की बर्बादी के आंसू रो रहा किसान स्वरूपराम, अब तक किसी से न्याय की नही जगी उम्मीद



बालोतरा- बिठुजा क्षेत्र में अपने खेत की बर्बादी के बाद से किसान स्वरूपराम के आंसू नही रुक रहे हैं । रासायनिक पानी से भरे अपने खेत को जब वो देखता है तो मन मे एक ही सवाल उठता है की कई बार शिकायत करने के बाद भी जब किसी अधिकारी ने सुध नही ली तो अब आस लगाना बेकार हैं। Body:rj_bmr_rasaynik_prdushn_kisan_dukhi_avb_rjc10097


रासायनिक पानी से अपने खेत की बर्बादी के आंसू रो रहा किसान स्वरूपराम, अब तक किसी से न्याय की नही जगी उम्मीद



बालोतरा- बिठुजा क्षेत्र में अपने खेत की बर्बादी के बाद से किसान स्वरूपराम के आंसू नही रुक रहे हैं । रासायनिक पानी से भरे अपने खेत को जब वो देखता है तो मन मे एक ही सवाल उठता है की कई बार शिकायत करने के बाद भी जब किसी अधिकारी ने सुध नही ली तो अब आस लगाना बेकार हैं। मामला यह है कि बिठुजा क्षेत्र में प्रदूषित पानी से अपने खेत की बर्बादी होने को लेकर स्वरूपाराम पुत्र बाबूलाल जाति माली निवासी बालोतरा ने पिछले कई समय से प्रदूषण बोर्ड व प्रशासनिक अधिकारियों तक गुहार लगाई लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्यवाही नही की। किसान स्वरूपराम ने बताया की दो दिन पूर्व प्रदूषण बोर्ड क्षेत्रीय अधिकारी व उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर उचित कार्रवाई की मांग की । साथ ही उसने बताया कि मेरे खातेदारी खेत जो ग्राम मौजा सरहद बालोतरा प्रथम के खसरा नंबर 481 आया हुआ है । जो कि बिठूजा सीईटीपी के पास में स्थित है। कई वर्षों से बिठूजा का रासायनिक पानी मेरे उक्त खेत में छोड़ा जा रहा है। जिससे मेरे खेत की भूमि दिनों दिन बंजर होती जा रही है । तथा उस पर किसी की तरफ से कोई भी फसल बोई नहीं जा सकती है । में मजदूर और पेशेवर व्यक्ति हूं । मेरी आजीविका चलाने के लिए उक्त खेती ही एकमात्र संशाधन है। बिठुजा क्षेत्र में चल रही इकाईयों द्वारा आए दिन प्रदूषित एवं रासायनिक पानी छोड़ने से मेरी भूमि को बंजर किया गया। मैंने कई बार इसको लेकर शिकायतें भी की लेकिन किसी भी अधिकारी ने मेरी सुध नहीं ली। कल जेसीबी के द्वारा खेत में पड़े रासायनिक पानी की जमी स्लज व प्रदूषित पानी के साक्ष्य मिटाने के लिए हटा दिया गया । तथा रासायनिक पानी को बार-बार मेरी इस भूखंड पर खेत में छोड़ा जा रहा है । मैं अब परेशान हो चुका हूं मुझे अब किसी के न्याय की उम्मीद नहीं है । क्योंकि मैं पिछले 5 वर्षों से न्याय की उम्मीद लगा बैठा हूं । लेकिन न्याय नहीं मिल पा रहा है । सीईटीपी ट्रस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर मुझे उचित न्याय दिलाने तथा जमीन को वापस सही करने के लिए उचित मुआवजा भी दिलाया जाए।


बाइट 1- स्वरूपराम किसान खेत मालिकConclusion:null
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.