चौहटन (बाड़मेर). जन अनुशासन पखवाड़ा लागू करते हुए जारी की गई नई गाइडलाइन को लेकर दुकानदारों की ओर से दुकानें खोलने के बाद एसडीएम भागीरथराम चौधरी ने कस्बे के मुख्य बाजार में टीम के साथ पैदल मार्च किया. उन्होंने डोर टू डोर पहुंचकर बिना अनुमत खुली हुई दुकानों को बंद करवाते हुए गाइडलाइन को स्पष्ट किया.
इसके साथ ही प्रशासन पुलिस की टीम ने बाजार में एनाउंसमेंट करते हुए किराना, सब्जी, फल, दूध डेयरी, मेडिकल के अलावा अन्य दुकाने बंद करवाई. साथ ही एसडीएम ने पैदल मार्च के दौरान कपड़ा, सैलून, इलेक्ट्रिक सहित कई दुकानें खुली पाई गई, जिन्हें तत्काल बंद करवाया गया.
पढ़ें: जन अनुशासन पखवाड़े के पहले दिन असमंजस में दिखे व्यापारी, बाजारों में दिखी लोगों की भीड़
एसडीएम ने आमजन से अपील जारी करते हुए कोरोना गाइडलाइन की पालना करने मास्क और सोशल डिस्टेंस की पालना करने को कहा. इसके अलावा उपखंड़ अधिकारी ने बाजार में किराना की दुकान में बीड़ी, सिगरेट, गुटखा बेचते दो दुकानों को सीज किया.
साथ ही सभी किराना व्यापारियों को निर्देश दिए गए कि जिसकी दुकान में बीड़ी, गुटखा, सिगरेट यदि पाया गया तो उसकी दुकान सीज की जाएगी. इस दौरान तहसीलदार गणेशाराम, सीआई भुटाराम विश्नोई, थानाधिकारी भंवरलाल चौधरी, विकास अधिकारी छोटू सिंह काजला सहित प्रशासन और पुलिस मौजूद थे.