बाड़मेर. राजस्थान के बहुचर्चित कमलेश प्रजापति एनकाउंटर के मामले की जांच के लिए सीबीआई टीम शुक्रवार को बाड़मेर पहुंच गई. सीबीाई टीम सर्किट हाउस पहुंची. इस मामले में केस दर्ज करने के बाद बाड़मेर पहुंची सीबीआई टीम के अधिकारियों ने किसी से बातचीत नहीं की. लेकिन माना जा रहा है कि सीबीआई इस केस के संबंध में शनिवार से जांच शुरू कर देगी.
डीएसपी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 5 सदस्यीय सीबीआई की टीम बाड़मेर पहुंची है. टीम सर्किट हाउस के 4 कमरों में रुकी हुई है.
पढ़ें: कमलेश प्रजापति एनकाउंटर मामले की CBI जांच जल्द, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगाः कैलाश चौधरी
बता दें कि 23 अप्रैल को कमलेश प्रजापत का बाड़मेर शहर के सदर थाने के पीछे मकान में बाड़मेर पुलिस की ओर से एनकाउंटर किया गया था. जिसके बाद से ही इस एनकाउंटर पर सवाल उठ रहे हैं. समाज के लोगों के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस के नेता लगातार इस एनकाउंटर को लेकर सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. जिस पर राजस्थान की गहलोत सरकार ने 31 मई को नोटिफिकेशन जारी किया था. इसी आधार पर 2 जुलाई को इस नोटिफिकेशन पर केंद्र सरकार ने सहमति दी थी. जिसके बाद मामले की जांच करने के लिए सीबीआई बाड़मेर पहुंची है.