बाड़मेर. जिले के बायतु थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले को 12 दिन हो जाने के बाद भी पुलिस उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पीड़ित परिवार शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपा. पीड़ित परिवार ने एसपी से अपहृत बालिका को जल्द दस्तयाब करने की मांग की.
पढ़ें- शादी की दावत में विषाक्त भोजन खाने से 20 से ज्यादा लोग बीमार
जानकारी के अनुसार बायतु थाना अंतर्गत 1 मार्च को पड़ोस का युवक एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर फरार हो गया था. इसको लेकर पीड़ित परिवार की ओर से बायतु थाना में लिखित रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया गया, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक नाबालिग का पुलिस कोई पता नहीं लगा सकी है. ऐसे में परिजनों की चिंताएं लगातार बढ़ती जा रही है.
पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को बाड़मेर जिला मुख्यालय पहुंचकर एसपी आनंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर नाबालिक बालिका को जल्द से जल्द दस्तयाब करने की मांग की है. मामले को लेकर एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि एक नाबालिग बालिका है, जिसे पड़ोस में रहने वाले युवक के साथ जाने का प्रकरण है.
पढ़ें- करौली: महिला से ठगी करते वक्त दो ATM चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 70 एटीएम कार्ड जब्त
आनंद शर्मा ने बातया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि अपहृत नाबालिग के दस्तयाब करने को लेकर पुलिस की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की विशेष टीम गठित कर अपहृत बालिका को जल्द दस्तयाब किया जाएगा.