ETV Bharat / state

बाड़मेर में युवक का अपहरण, बेरहमी से मारपीट कर बदमाश हुए फरार...बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस - Rajasthan News

बाड़मेर में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

Barmer Police, Rajasthan News
बाड़मेर में युवक का अपहरण
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 1:21 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि दिनदहाड़े अपहरण जैसी वारदात को अंजाम देने से बदमाश नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को बाड़मेर के उत्तरलाई सड़क पर हुई. एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें- पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या

वहीं, आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में युवक को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार चल रहा है. शुक्रवार को बाड़मेर के उत्तरलाई सड़क मार्ग पर कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. युवक के अपहरण करने की सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की. ऐसे में पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल अवस्था में हरसाणी फाटे के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पीड़ित मोहनलाल के अनुसार वह रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था. इसी दौरान डाइट के पास गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी और गाड़ी में डालकर उसे ले गए और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित के अनुसार उन बदमाशों के पास बंदूक और लाठी-डंडे भी थे, जिसे उसके साथ मारपीट की और हरसाणी फाटे के पास घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए. जिसके बाद पीड़ित ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरलाई रोड पर युवक का अपहरण कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई और पुलिस के इस कार्रवाई से बदमाशों ने मोहनलाल को हरसाणी फाटे के पास छोड़कर फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, घायल युवक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यही वजह है कि दिनदहाड़े अपहरण जैसी वारदात को अंजाम देने से बदमाश नहीं चूक रहे हैं. ऐसी ही एक घटना शुक्रवार को बाड़मेर के उत्तरलाई सड़क पर हुई. एक युवक का दिनदहाड़े अपहरण कर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए.

पढ़ें- पति ने मांगा बेटियों का जेवर...पत्नी ने किया इनकार तो गला घोंट कर दी हत्या

वहीं, आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में युवक को बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर उपचार चल रहा है. शुक्रवार को बाड़मेर के उत्तरलाई सड़क मार्ग पर कुछ बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर लिया. युवक के अपहरण करने की सूचना पर पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की. ऐसे में पुलिस के दबाव के चलते बदमाशों ने पीड़ित के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे घायल अवस्था में हरसाणी फाटे के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पीड़ित मोहनलाल के अनुसार वह रोज की तरह अपने काम पर जा रहा था. इसी दौरान डाइट के पास गाड़ी में सवार बदमाशों ने उसे टक्कर मार दी और गाड़ी में डालकर उसे ले गए और उसके साथ मारपीट की. पीड़ित के अनुसार उन बदमाशों के पास बंदूक और लाठी-डंडे भी थे, जिसे उसके साथ मारपीट की और हरसाणी फाटे के पास घायल अवस्था में छोड़ कर चले गए. जिसके बाद पीड़ित ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह ने बताया कि सदर थाना पुलिस को कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरलाई रोड पर युवक का अपहरण कर लिया है. जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह पर नाकाबंदी करवाई और पुलिस के इस कार्रवाई से बदमाशों ने मोहनलाल को हरसाणी फाटे के पास छोड़कर फरार हो गए, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं, घायल युवक का मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बदमाशों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.