बाड़मेर. रविवार को आरएससीआईटी परीक्षा आयोजित हुई है. इस दौरान धापू देवी मेमोरियल कॉलेज सिणधरी रोड बलदेव नगर परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिलने की वजह से जबरदस्त तरीके से बवाल मच गया. इसके बाद पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा और पुलिस ने परीक्षार्थियों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया. इसके बाद परीक्षार्थियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप है और आरएससीआईटी परीक्षा को रद्द करवाने और फिर से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है.
ज्ञापन देने आए आरएससीआईटी परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि आरएससीआईटी परीक्षा का समय दोपहर 12 से 1 बजे तक था और हमारा सेंटर श्रीमती धापू देवी मेमोरियल कॉलेज सिंधारी रोड बलदेव नगर में था. परीक्षार्थियों ने बताया कि वे परीक्षा के समय अनुसार आधा घंटा पहले ही पहुंच चुके थे. इस दौरान परीक्षार्थियों ने बोर्ड पर रौल नंबर देखने लगे और सेंटर वालों ने 11:15 समय के पहले ही गेट बंद करवा दिया.
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉलेज प्रबंधक ने अपनी पहचान वालों को पैसे देकर प्रवेश दे दिया है. साथ ही सेंटर प्रबंधक द्वारा उनके साथ मारपीट भी की गई है. इसके बावजूद भी परीक्षार्थियों ने कई बार आग्रह किया, लेकिन उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. उन्होंने बताया कि करीब 100 से अधिक परीक्षार्थियों को परीक्षा से वंचित रखे गए हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा से पूर्व ही उत्तर कुंजी बाहर आ गई थी.
यह भी पढ़ें-अमित शाह ने कहा था कि राजस्थान सरकार गिराना मेरा प्रेस्टीज प्वाइंट है और इसे गिरा कर रहूंगा: CM गहलोत
उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को बुलाकर वहां से भगा दिया. इसके कारण बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस परीक्षा से वंचित हो गए हैं. इसके चलते परीक्षार्थियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस परीक्षा को रद्द करवाकर फिर से परीक्षा आयोजित करवाने की मांग की है.