बाड़मेर. विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार नामांकन का आखिरी दिन रहा. नामांकन के आखिरी दिन बाड़मेर जिले की सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस समेत निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. इसमें कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गज नेता शामिल रहे. वहीं, टिकट न मिलने से नाराज दावेदारों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. इधर, बायतु से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी, सिवाना से मानवेंद्र सिंह और गुड़ामालानी से कर्नल सोनाराम चौधरी ने नामांकन दाखिल किया. वहीं, टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस नेता सुनिल परिहार ने सिवाना से बतौर निर्दलीय पर्चा भरा.
जिले की सबसे हॉट सीट बनी शिव : जिले की सबसे हॉटसीट शिव विधानसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे भाजपा नेता खंगार सिंह ने भाजपा प्रत्याशी स्वरूप सिंह खारा को अपना समर्थन दिया. उसके बाद स्वरूप सिंह खारा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, दूसरी ओर छात्र नेता व हाल ही में भाजपा में शामिल हुए रविंद्र सिंह भाटी ने टिकट न मिलने पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके अलावा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फतेह खान ने भी बगावत करते हुए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया तो भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर आरएलपी में शामिल हुए जालम सिंह रावलोत ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बार शिव विधानसभा सीट पर रोचक मुकाबला होने की उम्मीद है. इस सीट पर कई प्रत्याशियों की साख दांव लगी है.
इसे भी पढ़ें - धौलपुर की चार विधानसभा सीटों से 8 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, जानें कहां किसके बीच है मुकाबला
इन प्रत्याशियों ने भी भरे नामांकन : चौहटन से पूर्व विधायक तरुणराय कागा ने आरएलपी से अपना पर्चा दाखिल किया. वहीं, बाड़मेर से भाजपा प्रत्याशी दीपक कड़वासरा और भाजपा के बागी होकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर प्रियंका चौधरी ने पर्चा भरा. इसके अलावा पचपदरा से भाजपा के प्रत्याशी अरुण चौधरी और आरएलपी प्रत्याशी थानसिंह डोली सहित कई अन्य प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया.