ETV Bharat / state

बाड़मेर में केयर्न कंपनी ने 5 हजार वीटीएम किट की भेट - 5 हजार वीटीएम किट की भेट

बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 2 दिन पहले अचानक वीटीएम किट की कमी हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे थे. ऐसे में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने की ओर से 5 हजार वीटीएम किट भेट किए गए हैं.

barmer latest news, rajasthan latest news
बाड़मेर में केयर्न कंपनी ने 5 हजार वीटीएम किट की भेट
author img

By

Published : May 1, 2021, 4:49 PM IST

बाड़मेर. राजस्थान में जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे चिकित्सा सुविधाओं में भी कमी आ आ रही है. इसी तरह बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 2 दिन पहले अचानक की वीटीएम किट कमी हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे थे. ऐसे में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने मदद के लिए आगे आते हुए 5 हजार वीटीएम किट भेट किए. जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

बाड़मेर में केयर्न कंपनी ने 5 हजार वीटीएम किट की भेट

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. उसे देखते हुए कोविड-19 टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, लेकिन बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 2 दिन पहले अचानक से ही कोविड-19 के उपयोग में ली जाने वाली वीटीएम की कमी आ गई थी. जिसकी वजह से लोगों के सैंपल ना के बराबर लिए जा रहे थे.

पढ़ें: रेगिस्तान में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, तापमान बढ़ने से जनजीवन प्रभावित

ऐसे में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने आगे आते हुए पांच हजार वीटीएम किट भेद किए हैं. वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी, पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया को 2200 वीटीएम किट और सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई को 1800 वीटीएम किट भेट की.

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी ने बताया कि 2 दिनों से वीटीएम किट की कमी थी. जिसको लेकर वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने आगे आकर मदद की उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. कंपनी के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि वीटीएम किट की कमी को लेकर बात सामने आई थी. जिसपर हमारी कंपनी की ओर से मदद करते हुए 5 हजार वीटीएम किट भेट किए गए. इससे मरीजों को राहत मिलेगी और उनके सैंपलिंग समय पर हो सकेगी.

बाड़मेर. राजस्थान में जैसे-जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे चिकित्सा सुविधाओं में भी कमी आ आ रही है. इसी तरह बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 2 दिन पहले अचानक की वीटीएम किट कमी हो गई थी. जिसकी वजह से लोगों के सैंपल नहीं लिए जा रहे थे. ऐसे में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने मदद के लिए आगे आते हुए 5 हजार वीटीएम किट भेट किए. जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

बाड़मेर में केयर्न कंपनी ने 5 हजार वीटीएम किट की भेट

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है. उसे देखते हुए कोविड-19 टेस्टिंग पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, लेकिन बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में 2 दिन पहले अचानक से ही कोविड-19 के उपयोग में ली जाने वाली वीटीएम की कमी आ गई थी. जिसकी वजह से लोगों के सैंपल ना के बराबर लिए जा रहे थे.

पढ़ें: रेगिस्तान में गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, तापमान बढ़ने से जनजीवन प्रभावित

ऐसे में तेल उत्खनन का कार्य करने वाली निजी वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने आगे आते हुए पांच हजार वीटीएम किट भेद किए हैं. वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने मेडिकल कॉलेज के अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी, पीएमओ डॉ. बीएल मंसूरिया को 2200 वीटीएम किट और सीएमएचओ डॉ. बाबूलाल विश्नोई को 1800 वीटीएम किट भेट की.

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल डॉ. आर के आसेरी ने बताया कि 2 दिनों से वीटीएम किट की कमी थी. जिसको लेकर वेदांता केयर्न ऑयल एंड गैस कंपनी ने आगे आकर मदद की उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं. कंपनी के सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि वीटीएम किट की कमी को लेकर बात सामने आई थी. जिसपर हमारी कंपनी की ओर से मदद करते हुए 5 हजार वीटीएम किट भेट किए गए. इससे मरीजों को राहत मिलेगी और उनके सैंपलिंग समय पर हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.