बाड़मेर. राजस्थान की गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी ने अपने विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी के एक कार्यक्रम में राजनीति छोड़ने के संकेत दिए (Hemaram Choudhary indicates quitting politics) हैं. हेमाराम चौधरी ने कहा कि लगातार 40 साल से राजनीति कर रहा हूं, लेकिन अब स्थानीय युवाओं को आगामी विधानसभा चुनाव में मौका मिलना चाहिए.
कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी पिछले 40 सालों से लगातार राजनीति कर रहे हैं और मारवाड़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता में उनकी गिनती होती है. वर्तमान में वह पायलट गुट में माने जाते हैं. इससे पहले भी हेमाराम चौधरी लगातार चुनाव नहीं लड़ने को लेकर बयान दे चुके हैं. लेकिन पहली बार अपनी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री ने वो बात कही जिसकी मांग लगातार सोशल मीडिया पर उठ रही थी.
पढ़ें: इस्तीफा वापस लेने के मूड में नहीं हूं : हेमाराम चौधरी
सोशल मीडिया पर लगातार स्थानीय और युवाओं को मौका देने की बात उठ रही थी. हेमाराम चौधरी ने कहा कि 40 सालों में आपने मुझे बहुत कुछ दिया है. मैंने अपनी ओर से क्षेत्र के विकास की पूरी कोशिश की, लेकिन अब जमाना युवाओं का है. इसलिए उन्हें मौका मिलना चाहिए. बता दें कि हेमाराम चौधरी गहलोत सरकार में तीसरी दफा मंत्री हैं. वहीं वसुंधरा राजे की पहली सरकार के समय प्रतिपक्ष के नेता रह चुके हैं. हेमाराम चौधरी अपने बेबाक बयानों के लिए जाने जाते हैं.