बाड़मेर. जिले नेशनल हाईवे 68 पर युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या के आरोपी को भी पकड़ लिया. जिससे शुरुआती पूछताछ में हत्या की वजह रुपयों की लेनदेन की वजह से हत्या करना सामने आया है. बता दें कि नेशनल हाईवे 68 पर बोलेरो गाड़ी में एक युवक की हत्या करके शव गाड़ी में डालकर जलाने की वारदात को अंजाम दिया गया था.
घटना के दूसरे दिन गुरुवार को आक्रोशित परिजनों ने आरोपी के गिरफ्तार के बाद शव को उठा लिया है. इस पूरे मामले पर बाड़मेर के पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने 24 घंटों में खुलासा करते हुए कहा कि हत्या की वारदात पैसों के लेनदेन के चलते की गई है. इस मामले में दो आरोपी हैं. जिसमें एक नाबालिग बताया गया है. दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है. वहीं घटना से पहले मृतक को शराब पिलाई गई. उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसके बाद मौत के घाट उतार दिया गया. किसी को पता ना चले जिसके चलते आरोपियों ने उसके शव को गाड़ी में डालकर सुनसान जगह पर छोड़ दिया. लेकिन, शायद आरोपी भूल गए थे कि उनकी पिक्चर्स पहले ही कैमरे में कैद हो चुकी थी.
बता दें कि बुधवार बगताराम पुत्र गोपाराम निवासी शिवकर की हत्या कर लाश को बोरे में डालकर उसी की पिकअप गाड़ी के पीछे डालकर पिकअप गाड़ी को नेशनल हाईवे 68 पर सरहद मालियों की ढाणी सनावड़ा के पास खड़ी कर पिकअप में आग दी. उसके बाद परिवार और उसके समाज में जबरदस्त तरीके से आक्रोश था. परिवार ने शव उठाने से साफ तौर से मना कर दिया था.
पुलिस ने इस मामले में कई टीमें गठित कर मौका मुआयना कर जब नेशनल हाईवे के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला, तो उस वक्त पुलिस को एक व्यक्ति पर शक हुआ. जब पता किया गया तो वह शख्स गायब निकला. इसपर पुलिस की सुई उसी शख्स पर चली गई और पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिए टीम को भेजा और जब आरोपी से पूछताछ की गई तो आरोपी ने अपनी वारदात को कबूल कर लिया.
पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मामले को लेकर लालू खान नामक युवक को गिरफ्तार किया है. हत्या के आरोपी और मृतक के बीच पैसे को लेकर विवाद था. जिसके बाद शराब के नशे में इसने युवक की हत्या कर दी थी.